राहु ग्यारहवें घर में (Rahu in eleventh house)

राहु ग्यारहवें घर में (Rahu in eleventh house)

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में ग्यारहवें घर(Eleventh House) का राहु(Rahu) व्यक्ति को लक्ष्मीवान और दीर्घायु बनाता है| राजनीति में सफलता हासिल कर सकता है और बड़े पैमाने पर धन की प्राप्ति करा सकता है| हालाँकि संतान के लिए राहु(rahu) की इस स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता| संतान उत्पत्ति में कई बाधाएं आ सकती हैं और व्यक्ति को कान में कोई रोग हो सकता है| राहु(Rahu) की इस स्थिति के कारण व्यक्ति के बहुत से दोस्त और समर्थक होते हैं| इसलिए व्यक्ति का किसी समूह , पार्टी का नेता बनने की प्रबल सम्भावना बनती है साथ ही सामाजिक जीवन में भी सफलता के संकेत मिलते हैं ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में ग्यारहवें घर(Eleventh House) में यंहा बैठा राहु(Rahu) प्रेम संबंधों में असफलता और बच्चों से जुडी समस्याएं दे सकता है| कई बार देखने में आया है कि ऐसा व्यक्ति सब कुछ होते हुए भी प्रेम और बच्चों की तरफ से परेशानी में रहता है । ग्लैमर पसंद ऐसा व्यक्ति दोस्तों के साथ साथ अपने अहंकार में भी डूबा हो सकता है । राहु(Rahu) का आपके लिए सन्देश है कि आपको प्रेम करने की कला सीखनी होगी| क्योंकि प्रेम देने का नाम है लेने का नहीं | इसके अलावा आपको सामाजिक जीवन से जुड़े सरोकारों में और भागीदारी निभानी होगी और जरूतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा । आप अपनी तारीफ के भूखे हो सकते हैं इसलिए कई बार आपको आसानी से मुर्ख बनाया जा सकता है ।

कुंडली(Kundli) के ग्यारहवें घर(Eleventh House) में यंहा बैठे राहु(Rahu) वाले लोग प्रेम संबंधों में बहुत आश्रित हो सकते हैं| सपनो की दुनिया में खोकर अपने लक्ष्य को भूल सकते हैं । आप चाहते हैं कि लोग आपको सामाजिक बदलाव लाने वाला, ज्ञानवान और ईमानदार और नैतिक व्यक्ति के रूप में मान्यता दें | इसके लिए आप हर संभव प्रयास भी करते हैं| लेकिन राहु(Rahu) का आपके लिए साफ़ सन्देश है कि आपको दोस्ती और प्रेम के मूल्य सीखने होंगे | नीयत में ईमानदारी लानी होगी और अकेले सपनो की बजाए व्यवहारिक बनना होगा । सपनो में लक्ष्य की स्पष्टता लानी होगी । अभी तक आप आत्मकेंद्रित व्यक्ति हैं , लेकिन सफलता के लिए उसमे बदलाव लाना होगा । आपका जीवन रचनात्मकता , कल्पनाशीलता और रोमांटिक सपनो से घिरा हुआ हो सकता है , लेकिन सफलता के लिए लक्ष्य और व्यवहारिकता दोनों जरुरी हैं ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में ग्यारहवें घर(Eleventh House) में बैठा राहु(Rahu) आपके राजनीतिक और सामाजिक जीवन में प्रबल संभावनाओं के द्वार खोल सकता है| आप बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं । यंहा मै आपका मार्गदर्शन करना चाहूंगा कि अगर आप अपनी तीनों विशेषताओं (रचनात्मकता , कल्पनाशीलता और रोमांटिक सपनो में घिरे होने कि आदत) का सकारात्मक ढंग से सही इस्तेमाल करें तो सफलता निश्चित है| सामाजिक जीवन कि आवश्यकताओं , रिश्तों की बुनियाद और सामूहिक आंदोलन के नए तरीके ढूंढने में आपको मदद मिल सकती है । इसलिए राहु की आपसे अपेक्षा है कि आप आत्मकेंद्रित व्यवहार को छोड़ दें और सामूहिकता पर ध्यान दें ।

आपकी सफलता ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने, समूहों में जुड़ने और नए दोस्त बनाने पर टिकी है| साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सामूहिक रूप से लोगों के जीवन में बदलाव लाना और उस पर काम करना आपकी सफलता की कुंजी है । आपको भावनात्मक पक्ष की बजाए व्यवहारिक पक्ष अपनाना पड़ेगा । आप थिएटर, कला , अभिनय या सिनेमा जगत में भी सफलता हासिल कर सकते हैं । संक्षेप में जीवन में सफलता के लिए राहु(Rahu) का आपके लिए साफ़ सन्देश है कि आपको दोस्ती और प्रेम के मूल्य सीखने होंगे| सफलता के लिए लक्ष्य और व्यवहारिकता दोनों जरुरी हैं लेकिन नीयत में ईमानदारी लानी होगी |आप आत्मकेंद्रित व्यक्ति हैं , लेकिन सफलता के लिए उसमे बदलाव लाना होगा । संक्षेप में , वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में ग्यारहवें घर(Eleventh House) का राहु(Rahu) व्यक्ति को लक्ष्मीवान और दीर्घायु बनाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »