नीच भंग राजयोग (Neech Bhang Rajyog)

नीच भंग राजयोग (Neech Bhang Rajyog)

हमारा विषय है " नीच भंग राजयोग - NEECH BHANG RAJYOG " NEECH BHANG RAJYOG - नीच भंग राजयोग :कोई भी ग्रह अगर नीच राशि में बैठा हो तो यही माना जाता हैं कि ये ग्रह बहुत ही बुरा फल देगा लेकिन कुछ स्थितियां ऐसी होती है जिसके कारण ये ग्रह योगकारक बन जाता है| ये योग तब बनता ,है जब कुंडली में किसी नीच ग्रह की स्थिति इस प्रकार हो कि उसकी नीच अवस्था भंग हो जाए और वह ग्रह राजयोग कारक ग्रह बन जाए तो वह नीच भंग राजयोग कहलाता है । वैदिक ज्योतिष के अनुसार नीच भंग राजयोग की कुछ ख़ास स्थितियां नीचे दी गयी है :-

कोई भी ग्रह जिस राशि में नीच का होकर बैठा हो अगर उस राशि का स्वामी ग्रह उसे देख रहा हो या उस राशि का स्वामी ग्रह साथ में बैठा हो तो नीच राजभंग हो जाता है।

लग्न कुंडली में नीच राशि में बैठा ग्रह अगर नवमांश कुंडली में उच्च का होकर बैठा हो तब भी नीच भंग हो जाता हैं। एक नियम ये भी मिलता है कि अगर नीच का ग्रह अपने से सातवें बैठे किसी नीच ग्रह को देख रहा तब दोनों ग्रहों का नीच भंग हो जाता हैं।

इसके अलावा एक विचार ये भी है कि कोई भी ग्रह जिस राशि में नीच का होकर बैठा हो अगर उस राशि का स्वामी कुंडली में उच्च का होकर बैठा तब भी नीच भंग हो जाता हैं। मान्यताएं तो और भी है जिनका उल्लेख किया जा सकता है लेकिन अनुभव की कसौटी पर उतरना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »