ग्रहों की मित्रता और शत्रुता (Planetary Friendship and Enmity)

ग्रहों की मित्रता और शत्रुता (Planetary Friendship and Enmity)
स्वाभाविक और तात्कालिक मैत्री चक्र (Natural and Immediate Friendship Cycle)

हमारा विषय है :" Planetary Friendship and Enmity - ग्रहों की मित्रता और शत्रुता " | इस पोस्ट में आपको स्वाभाविक और तात्कालिक मैत्री चक्र (Natural and Immediate Friendship Cycle) के बारे में भी जानकारी दी गई है:- प्रत्येक ग्रह के मित्र,शत्रु और सम भाव रखने वाले संबंधों के बारे में भी जानना जरुरी है। कौन सा ग्रह किसका स्वाभाविक मित्र या शत्रु है। इसके अलावा तात्कालिक मैत्री भी होती है। जो न शत्रु हो न मित्र हो उसे सम ग्रह कहा जाता हैं।

तात्कालिक मैत्री को समझने के लिए एक सीधा नियम है कि कुंडली में जिस ग्रह के बारे में विचार करना हो उस ग्रह से दूसरे,तीसरे,चौथे,दसवें,ग्यारहवें और बारहवें घर में जो ग्रह होते है वो उसके मित्र ग्रह कहलाते हैं । इसी तरह जिस ग्रह का विचार किया जा रहा हो उससे पहले,पांचवें ,छठे, सातवें ,आठवें और नवें घर में जो ग्रह बैठे हों वो उसके शत्रु ग्रह कहलाते हैं ।

इस तरह से स्वाभाविक मित्र या शत्रु और तात्कालिक मित्र या शत्रु के आधार पर निर्णय करना चाहिए कि वो वास्तव में मित्र है, शत्रु है या सम है। इसको अगर और विस्तार से समझाया जाये तो नीचे दिए गए नियमों को पढ़कर आसानी से पता लगाया जा सकता हैं।

जो ग्रह एक जगह मित्र हो और दूसरी जगह सम हो तो उसे मित्र ग्रह माना जायेगा। इसी तरह जो एक जगह शत्रु और दूसरी जगह सम हो उसे शत्रु ग्रह ही माना जायेगा। जो ग्रह एक जगह मित्र हो और दूसरी जगह शत्रु हो उन्हें सम माना जायेगा।

जो स्वाभाविक रूप से और तात्कालिक रूप से दोनों तरह से मित्र हों उसे ज्योतिष कि भाषा में अधिमित्र (अत्यंत मित्र) कहा जाता हैं। इसी तरह जो स्वाभाविक और तात्कालिक दोनों तरह से शत्रु हों उन्हें अधिशत्रु कहा जाता है।

स्वाभाविक शत्रु,मित्र और सम ग्रह देखने के लिए नीचे दी गयी तालिका से समझा जा सकता है।

ग्रह------------------ मित्र ------------------ शत्रु------------------- सम
सूर्य------------चंद्र,मंगल,बुध------------ शुक्र,शनि----------------- बुध
चन्द्रमा--------------सूर्य,बुध----------------‘ ‘------- मंगल,बृहस्पति,शुक्र,शनि
मंगल ----------- सूर्य,चंद्र,बृहस्पति-------- बुध----------------- शुक्र,शनि
बुध---------------सूर्य,शुक्र-------------------चंद्र --------------मंगल,बृहस्पति,शनि
बृहस्पति---------सूर्य,चंद्र,मंगल -----------बुध,शुक्र---------------शनि
शुक्र-------------बुध,शनि--------------------सूर्य,चंद्र------------ मंगल,बृहस्पति
शनि ----------- बुध,शुक्र--------------------सूर्य,चंद्र,मंगल -------बृहस्पति

ये था हमारा विषय : ग्रहों की मित्रता और शत्रुता (Planetary Friendship and Enmity) अगली पोस्ट में जानेंगे ग्रहों की दृष्टि के बारे मे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »