बृहस्पति का गोचर- कुम्भ राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Aquarius) ( 20 नवंबर 2020 तक )
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Sagittarius
- On March 8, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- कुम्भ राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Aquarius)( 20 नवंबर 2020 तक )
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है और कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं।गोचर(Transit) के अनुसार कुम्भ(Aquarius) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए ये समय अपने सपनों को पूरा करने का है | अधूरे पड़े और अटके हुए काम पूरे होने का समय है । कुंडली(Kundli) के गोचर(Transit) में गुरु(Jupiter) देव आपके चन्द्रमा से ग्यारहवें घर में होने के कारण धन(Dhan) आएगा , खुशिया मिलेंगी , आय के नए रास्ते बनेंगे|आप अपने आप में उत्साहित और ऊर्जावान महसूस करेंगे |
गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से ग्यारहवें घर में होने के कारण कुम्भ(Aquarius) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए आगे बढ़ने का समय है । हालाँकि जुलाई तक का समय कुछ मंदा रहेगा परिवार में बड़े बुजुर्गों और पार्टनर की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है |कुंडली(Kundli) के गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से ग्यारहवें घर में होने के कारण कुम्भ(Aquarius) राशि(Rashi) वाले लोग कार्यस्थल पर भी काम का बोझ और तनाव महसूस कर सकते हैं । जल्दबाज़ी न करें धीरे धीरे आगे बढ़ें , इस समय गुरु(Jupiter) देव चाहते हैं कि आप अपने व्यवहार में नैतिकता बरतें , अच्छी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें और सावधान रहें । कुछ समय के लिए आपको ज़िन्दगी में ठहराव लग सकता है लेकिन आगे समय अच्छा है ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) के गोचर(Transit) में कुम्भ(Aquarius) राशि(Rashi) वाले लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे और नयी चीजें सीखेंगे | इस समय आप नए कौशल सीख सकते हैं , स्टूडेंट्स के लिए समय बहुत अच्छा है । जो लोग रचनात्मक कामों (क्रिएटिव फील्ड) से जुड़े हैं या एजुकेशन फील्ड से जुड़े हैं तो निश्चित ही फायदा मिलेगा । गुरु(Jupiter) ग्रह(Grah) पॉजिटिव एनर्जी के कारण आप समस्याओं से बेहतर ढंग से निपट पाएंगे , स्वास्थ्य में सुधार होगा । आर्थिक मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी ,आय के नए साधन बनेंगे नया व्यवसाय शुरू करने का सही समय है । हालाँकि ग्रोथ धीरे धीरे होगी लेकिन आपका अटका हुआ धन वापिस मिल सकता है । जमीन जायदाद से वाहन से फायदा मिलेगा , अगर नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में अधिकार बढ़ेंगे प्रमोशन मिल सकता है । काम का बोझ और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी जिससे थोड़ा तनाव भी रहेगा ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) के गोचर(Transit) में कुम्भ(Aquarius) राशि(Rashi) वाले लोगों को ये ट्रांजिट मेनस्ट्रीम में ले आएगा , लोगों से मेलजोल बढ़ेगा । परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं घर में ख़ुशी के काम होंगे । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी इस समय की मित्रता लम्बे समय तक चलेगी और शादी के योग्य लोगों की इच्छा पूरी होगी । किसी पुरानी इन्वेस्टमेंट से फायदा मिल सकता है , लेकिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें , सितम्बर से पहले नौकरी बदलने की न सोचें । ये समय अपने स्किल सेट को बढ़ाने और नयी चीजें सीखने का है दिल से सीखें आगे काम आएगी । कुल मिलाकर ये समय आर्थिक उन्नति का है, लेकिन गुरु(Jupiter) देव आपसे नैतिकता और ईमानदारी चाहते हैं साथ ही साथ सावधानी बरतने की भी अपेक्षा रखते हैं ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में बृहस्पति को गुरु(Jupiter) भी कहा जाता है|