बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Cancer) (20 नवंबर 2020 तक)

बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Cancer) (20 नवंबर 2020 तक )

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु राशि(Rashi) और मीन राशि(Rashi) का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह(Grah) कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है।कर्क(Cancer) राशि(Rashi) वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से छठे घर में रहेंगे । आपके लिए अप्रैल से अगस्त तक का समय परेशानी पैदा कर सकता है| वर्क प्रेशर, मानसिक तनाव और धन(Dhan) की कमी बनी रह सकती है| जॉब छोड़नी पड़ सकती है । पारिवारिक जीवन में भी तनाव बन सकता है । हालाँकि किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा लेकिन पेट में कोई नयी समस्या खड़ी हो सकती है ।

गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में कर्क(Cancer) राशि(Rashi) वाले लोग इस समय कई चीजों और विचारों को विस्तार देना चाहते हैं|, लेकिन बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah)चन्द्रमा से छठे घर में होने के कारण गुरु(Jupiter) देव इस समय आपके कर्मों का हिसाब मांगेंगे । इसलिए ये समय नयी चीजों में , नए व्यापार में इन्वेस्ट करने का नहीं है बल्कि जो आपके पास है उसे बचाने और सँभालने का है ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार छठे घर को त्रिक भी कहा जाता है | छठे घर से क़र्ज़, दुश्मन, रोग,लड़ाई-झगड़ा , अपमान ,पाप, दुष्ट कर्म, मामा , नौकरी, नाभि का विचार किया जाता है | ये समय नया सीखने, अपने अंदर कमियां खोजने और उन्हें दूर करने का है ।अगस्त के बाद कुछ बदलाव होंगे ।आपके धन(Dhan) में वृद्धि होगी लेकिन बहुत धीमी , आपको अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है । ज्यादा वर्क प्रेशर और सहकर्मियों से मनमुटाव के कारण आपको जॉब चेंज करना पड़ सकता है ।

गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से छठे घर में होने के कारण कर्क(Cancer) राशि(Rashi) वाले लोगों को नई जिम्मेदारियां परेशान कर सकती हैं| लेकिन ध्यान रखें ये आपकी तरक्की के लिए ही होगा क्योंकि ये सब परेशानियां कुछ समय के लिए ही हैं । इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरुरत है|क्योंकि वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार छठा घर रोग का कारक घर है| आपको पुरानी आदतों में बदलाव लाना होगा , अपनी लाइफस्टाइल को बदलना होगा ।गुरु(Jupiter) देव की अपेक्षा है इस समय आप अपने शरीर और मन को साफ़ रखें नहीं तो भावनात्मक रूप से कोई समस्या खड़ी हो सकती है । अपनी भावुकता के चलते अगर आप जॉब चेंज या स्थान परिवर्तन करते हैं तो ये समय सही नहीं है , बेहतर होगा कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ मनमुटाव दूर करें और अच्छे समय का इंतजार करें ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार छठा घर दैनिक कार्यों में संघर्ष का घर भी है| इसलिए गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से छठे घर में होने के कारण कर्क(Cancer) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए ये समय अपने अंदर झाँकने का है| ताकि आगे आने वाले समय में आप ज्यादा कॉंफिडेंट और ऊर्जावान बनकर निकलें | यही कार्मिक थ्योरी है और गुरु(Jupiter) देव ऐसे ही सवारते हैं । प्रेम संबंधों में सावधानी बरतें | मतभेद हो सकते हैं इसलिए ये समय फ्रंटफुट पे खेलने का नहीं बल्कि बैकफुट पर खेलने का है । इस समय आप अपने आप का और दूसरों का भरोसा खो सकते हैं|, बेहतर यही है कि अपनी लाइफस्टाइल में सुधार किया जाये और कुछ पुरानी आदतों को बदला जाये| क्योंकि आगे आने वाला समय अच्छा है और बहुत सारे परिवर्तन के साथ गुरु(Jupiter) देव के आशीर्वाद आप पर बरसने वाले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »