बृहस्पति का गोचर- मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Capricorn) ( 20 नवंबर 2020 तक )
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Sagittarius
- On March 8, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Capricorn) (20 नवंबर 2020 तक )
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। शुभ ग्रह(Grah) बृहस्पति कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। गोचर(Transit) में मकर(Capricorn) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए अगस्त तक का समय संघर्षपूर्ण रहेगा , कुछ सेटबैकस भी लग सकते हैं । ये समय आपके धैर्य की परीक्षा लेगा |अगर आप नौकरीपेशा हैं तो काम का बोझ बढ़ेगा | सहकर्मियों से सहयोग नहीं मिलेगा | आप नयी नौकरी की तलाश में जुट सकते हैं ।गुरु(Jupiter) के इस गोचर(Transit) में आपको लग सकता है जैसे आपकी हर तरफ से परीक्षा ली जा रही है , अपने आपको साबित करना पड़ सकता है ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) के गोचर(Transit) में मकर(Capricorn) राशि(Rashi) वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए | मानसिक तौर पर भी परेशान रह सकते हैं , लेकिन इन सब के बावजूद ये ट्रांजिट आपके लिए कई खुशनुमा परिणाम भी लेकर आएगा । गुरु(Jupiter) देव इस समय आपको आध्यात्मिक उन्नति देंगे साथ ही कई विदेश यात्राओं पर जाने का मौका मिल सकता है ।
कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) के गोचर(Transit) में मकर(Capricorn) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए ये समय अपने अंदर झाँकने का है | अपने आपको बदलने का है , ध्यान विधियों का प्रयोग करके फायदा ले सकते हैं । अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए और अपने आपको और फ्लेक्सिबल बनाइये| गुरु(Jupiter) देव आपको आशीर्वाद देंगे और हाँ लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव से सोचिये , बड़ा सोचिये क्योंकि आने वाला समय आपका है । अपने काम के चलते या धार्मिक कारणों से यात्राएं होंगी , हालाँकि काम का बोझ और व्यस्तता बनी रहेगी । जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है |
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का बड़ा महत्त्व है |बृहस्पति ग्रह को गुरु(Jupiter) भी कहा जाता है| दरअसल गुरु(Jupiter) देव अपने गोचर(Transit) में इस समय मकर(Capricorn) राशि(Rashi) वाले लोगों से चाहते हैं कि आप तुरंत भौतिक लाभ पाने और पीड़ित दिखने कि बजाए ज्ञान और अनुभव को प्रेफरेंस दें । आर्थिक मोर्चे पर ध्यान से काम करें | ये समय बचत करने का है खर्चों में बढ़ोतरी से आपकी बचत की रकम भी जा सकती है ।कोई जमीन जायदाद या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो फैसला सोच समझकर लें | खुद के या परिवार के किसी सदस्य की बीमारी पर खर्च हो सकता है ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) के गोचर(Transit) में मकर(Capricorn) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए ये समय गुणात्मक परिवर्तन का है जो आपको पूरी तरह से बदलने को तैयार है| आपकी रूचि अगर ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने में होती है तो निश्चित रूप से आपको समाज में मान सम्मान मिलने वाला है । इस ट्रांजिट के दौरान कोई नया साथी मिल सकता है जो भावनात्मक रूप से आपके लिए बहुत सही होगा | जिसकी आप जरुरत भी महसूस कर रहे हैं । नया व्यवसाय शुरू करने से पहले सोचना जरुरी है सही समय का इंतजार करें | साझेदारी और पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें ।