बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव(Jupiter Transit- Impact on Gemini) (20 नवंबर 2020 तक)
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Sagittarius
- On March 8, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव(Jupiter Transit- Impact on Gemini) (20 नवंबर 2020 तक )
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु राशि(Rashi) और मीन राशि(Rashi) का स्वामी माना जाता है। मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से सातवें घर में रहेंगे । आपके लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ कमजोर दिखाई देता है | वर्क प्लेस में या नेचर ऑफ़ जॉब में बदलाव होगा । खुद के, पत्नी के व घर के बड़ों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं । इस समय पैसों के नुक्सान होने की सम्भावना भी नजर आती है , लेकिन जुलाई से नवंबर तक का समय अच्छा रहेगा । इस समय आपके आर्थिक स्तर में सुधार होगा , आप अच्छा महसूस करेंगे और अपने कर्जों से मुक्ति मिलने की पूरी सम्भावना नजर आती है ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बृहस्पति(Jupiter) ग्रह (Grah) से पति सुख, खजाना, धर्मशास्त्र, धन, ज्ञान ,आचार्य, अच्छा आचरण, यज्ञ,बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान,तपस्या, आध्यात्मिकता, श्रद्धा और विद्या इत्यादि का विचार किया जाता है |गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) वाले लोगों को प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी | प्रेम की गहराइयों को अनुभव करेंगे तथा पति पत्नी के संबंधों में भी मिठास बनी रहेगी । जिनकी उम्र शादी के लायक हो गयी है उनकी शादी होगी और सैर सपाटों का एक दौर चलेगा । नए लोगों से सम्बन्ध बनेंगे व्यापार में फायदा मिलेगा । किसी महिला मित्र से फायदा होगा तथा संबंधों में नए आयाम जुड़ेंगे । इस समय जो सबसे बड़ी बात होगी कि आपका खोया हुआ कॉन्फिडेंस आपको वापस मिलेगा |
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार सातवें घर से पति-पत्नी, सेक्स, पार्टनरशिप , लीगल कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार किया जाता है | इस भाव को केंद्र स्थान और मारक भाव भी कहा जाता है | गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह (Grah) चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) वाले लोगों को पार्टनरशिप या कॉन्ट्रैक्ट में सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए फायदा होगा| आप अपने आपको खुले आसमान में उड़ने जैसा महसूस करेंगे और अपने स्किल्स और टैलेंट का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे ।लेकिन ध्यान रखें 14 मई से गुरु(Jupiter) देव वक्री होंगे उस समय कोई पुरानी बात या पुरानी दुश्मनी जीवन में तनाव पैदा कर सकती है ।मीडिया और कला क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्टूडेंट्स जो किसी रिसर्च वर्क से जुड़े हैं उनको फायदा मिल सकता है|
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का बड़ा महत्त्व है। कुंडली(Kundli) में बृहस्पति को गुरु(Jupiter) भी कहा जाता है। गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह (Grah) चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) वाले लोगों को विदेश यात्रा का योग भी बन रहा है| लेकिन अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें । वाहन आदि सावधानी से चलाएं दुर्घटना होने का अंदेशा है । इस समय आप कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं | किसी प्रॉपर्टी में भी धन लगा सकते हैं| परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा । अपने सपनों को पूरा करने का समय है| लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और लोगों से मेलजोल बढ़ाएं । आपकी आर्थिक उन्नति का समय है , बशर्ते अपनी पुरानी आदतों से बाहर निकलें । इसके अलावा कभी कभी घबराहट,निराशावाद,दब्बूपन और अधीरता की शिकायत हो सकती है। क्षय रोग,दमा और एनीमिया जैसे रोग समस्याएं बन सकते है।