बृहस्पति का गोचर- सिंह राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Leo) (20 नवंबर 2020 तक)
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Sagittarius
- On March 8, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- सिंह राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Leo) (20 नवंबर 2020 तक )
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु राशि(Rashi) और मीन राशि(Rashi) का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह(Grah) कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है।सिंह(Leo) राशि(Rashi) वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से पांचवें घर में रहेंगे ।आपके लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है , पीछे चली आ रही रुकावटें दूर होंगी और हर फील्ड में उन्नति होगी नई चीजें सीखने और आगे बढ़ने का समय है ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को विद्या का कारक ग्रह माना गया है| गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से पांचवें घर में होने के कारण सिंह(Leo) राशि(Rashi) वाले स्टूडेंट्स के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा| अगर विदेश में जाकर पढ़ने का मन है तो ये सही समय है । नौकरीपेशा लोगों के लिए हिदायत है की साल के बीच में नौकरी बदलने का विचार छोड़ दें, नुक्सान हो सकता है । अप्रैल से जुलाई तक का समय उतार चढ़ाव वाल रहेगा | आपको कई बार लग सकता है जैसे आप पुराने पैटर्न में वापिस जा रहे हैं कुछ सैटबैक लग सकते हैं । ये आपके धैर्य की परीक्षा है ,क्योंकि आने वाला समय आपका है जो आपको नई स्फूर्ति और ऊर्जा से भर देगा।
गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से पांचवें घर में है| वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में पांचवां घर संतान का माना जाता है| इसलिए आपको संतान से सुख मिलेगा । काम के बोझ से राहत मिलेगी और आप अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे । लोगों से मेल मुलाकात का फायदा मिलेगा और मौजूदा साधनों में भी संतोष का अनुभव करेंगे । सही प्लानिंग के साथ नए व्यापार या रोजगार में उतर सकते हैं , सफलता मिलेगी । आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी नए अवसर मिलेंगे और आप बचत पर ध्यान दे सकते हैं । कोई जमीन जायदाद का सौदा करना चाहते हैं तो सही समय है , वाहन आदि भी खरीद सकते हैं बशर्ते आप डेडिकेशन और सही ऐटिटूड के साथ आगे बढ़ें और हाँ करना सीखें ।गुरु(Jupiter) चाहते हैं आप अपने काम पर ध्यान दें |
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से पांचवें घर में होने के कारण सिंह(Leo) राशि(Rashi) के लोगों को विद्या और संतान से लाभ होगा।प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी नए सम्बन्ध बनेंगे , ये समय कुछ लिखने पढ़ने और ज्ञान अर्जित करने का है इसका सदुपयोग कर सकते हैं ।गुरु(Jupiter) देव की कृपा से यात्राओं का अच्छा योग है जिसमे धार्मिक यात्रा भी शामिल है , जो लोग स्पिरिचुअल जर्नी पे हैं वो अपनी अंतर्यात्रा पर गहरे उतर सकते हैं ,ध्यान आदि लगने में आसानी होगी । पुराने बर्डन को छोड़कर आगे बढ़ जायेंगे और नयी ऊर्जा के साथ , सकारात्मक सोच के साथ जीवन को स्वीकार करना सीखेंगे । कर्ज लेने में सावधानी बरतें । आपको पीठ में दर्द, फेंफडे संबधी समस्याएं , रीढ की हड्डी से जुडी हुई समस्यााएं, बुखार से सावधान रहने की जरुरत हैं ।