बृहस्पति का गोचर- मीन राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Pisces) ( 20 नवंबर 2020 तक )

बृहस्पति का गोचर- मीन राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Pisces) ( 20 नवंबर 2020 तक )

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। कुंडली(Kundli) में शुभ ग्रह(Grah) बृहस्पति(Jupiter) धनु और मीन(Pisces) राशि(Rashi) के स्वामी हैं और कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं।ज्योतिष में बृहस्पति को गुरु(Jupiter) भी कहा जाता है मीन(Pisces) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए जून तक का समय चैलेंजिंग है लेकिन जुलाई से नवंबर तक हर तरह से ग्रोथ का समय है ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण कार्यस्थल पर उन्नति होगी| कुंडली(Kundli) में दसवां घर कर्म भाव भी होता है इसलिए इस समय एक्शन मोड में आ जाएं । आज़ादी का अनुभव करेंगे| गुरु(Jupiter) के इस गोचर(Transit) में मीन(Pisces) राशि(Rashi) वाले लोग कॉंफिडेंट रहेंगे आर्थिक मोर्चे पर भी सफल रहेंगे लेकिन आपके धैर्य की परीक्षा होगी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । कार्यस्थल पर आपको कड़ी टक्कर देनी होगी , आप जॉब चेंज की सोच सकते हैं कई बार फ़्रस्ट्रेशन का सामना करना पड़ सकता है । काम के बोझ से परेशानी महसूस करेंगे लेकिन जीवन में आया हुआ ठहराव धीरे धीरे गति पकड़ेगा ।

गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) कुंडली(Kundli) में चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण ये समय अपने दिल की आवाज़ सुनने का है| आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलने वाली है बचत कर पाएंगे| कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो सही समय है, कुल मिलाकर जीवन में दोबारा खड़े होने का समय है । गुरु(Jupiter) देव आपसे चाहते हैं अपने दिल की आवाज़ सुनना सीखें , कड़ी मेहनत करें और एक्शन मोड में आ जाएँ । आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा | कुछ लोग आपको इग्नोर करेंगे और आपका सामना भी ऐसे लोगों से होगा जिनको आप पसंद नहीं करते ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण अगर आप नौकरीपेशा हैं और ट्रांसफर चाहते हैं तो सीनियर्स से बनाकर चलें फायदा मिलेगा ।गुरु(Jupiter) की कृपा से कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है , नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं ।

गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण मीन(Pisces) राशि(Rashi) वालों को प्रेम संबंधों में सावधानी बरतने की जरुरत है , जो भी आपके साथ है उसकी कद्र करें , परिवार और रिश्तों पे ध्यान दें । समस्याओं का सामना करें और पलायन की आदत को भी छोड़ दें । किसी पुराने मतभेद से पारिवारिक जीवन में तनाव बन सकता है । संक्षेप में कहें तो कुंडली(Kundli) में मीन(Pisces) राशि(Rashi) वाले लोगों को आर्थिक तौर पर फायदा होगा , नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा है लेकिन कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । गुरु(Jupiter) देव इस समय सीख देना चाहते है कि अपने दिल कि आवाज़ सुनें , कड़ी मेहनत करें और एक्शन मोड में आ जाएँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »