बृहस्पति का गोचर- धनु राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Sagittarius) ( 20 नवंबर 2020 तक )

बृहस्पति का गोचर- धनु राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Sagittarius) (20 नवंबर 2020 तक )

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। शुभ ग्रह(Grah) बृहस्पति कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है।धनु(Sagittaius) राशि(Rashi) वाले लोगों की कुंडली(Kundli) में गोचर(Transit) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव अपने घर में रहेंगे । अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ कुछ धुंधला है चीजें बहुत साफ़ नहीं होंगी | कई बार ऐसा लगेगा जैसे जिंदगी पुराने ढर्रे पर लौट रही है | लेकिन ये एक टेम्पोरेरी फेज है जो आपके धैर्य की परीक्षा लेगा |

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) धनु(Sagittaius) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा |आने वाला समय आर्थिक रूप से उन्नति वाला रहेगा । स्वास्थ्य में सुधार होगा , इस समय आपको अलटरनेट थेरेपी पे ध्यान देना चाहिए ज्यादा फायदा मिलेगा । वर्क प्लेस पर काम के बोझ या अन्य कारण से परेशानी पैदा हो सकती है| जिसके कारण आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ये समय उचित नहीं होगा ।दरअसल आने वाला समय आपकी नीयत पर निर्भर करेगा और अब तक आपने जो सीखा है उसके बेहतर प्रयोग से ही आपको फायदा मिलेगा । ये नयी चीजें सीखने का भी समय होगा और आपके अंदर की इच्छा भी कुछ नया सीखने की रहेगी ।

दरअसल गुरु(Jupiter) का आपके लिए सन्देश है कि आने वाला समय आपकी नीयत पर निर्भर करेगा और अब तक आपने जो सीखा है उसके बेहतर प्रयोग से ही आपको फायदा मिलेगा । कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) धनु(Sagittaius) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए नयी चीजें सीखने का भी समय होगा और आपके अंदर की इच्छा भी कुछ नया सीखने की रहेगी । आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी | लेकिन ये ग्रोथ नए संसाधनों की न होकर बचत और मौजूदा संसाधनों के उचित उपयोग से होगी । प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी लेकिन वाणी पर कण्ट्रोल रखें ।गुरु(Jupiter) के इस गोचर(Transit) में चीजें जमीन पर अपना आकर लेना शुरू कर देंगी | आपकी इच्छाओं की पूर्ति होनी शुरू होगी । लोगों से संपर्क बढ़ेगा जिसका फायदा आपको व्यापार को बढ़ाने या नया व्यवसाय शुरू करने में मिल सकता है ।

कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) धनु(Sagittaius) राशि(Rashi) वाले लोगों के पारिवारिक जीवन में खुशहाली लेकर आ सकता है | संतान के लिए उत्तम समय है, जीवन साथी से पूरा सहयोग मिलेगा ।स्टूडेंट्स के लिए सही समय है| अगर विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी । वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में गुरु(Jupiter) ग्रह का बड़ा महत्त्व है इस समय बहुत से बदलाव होंगे , नयी जिम्मेदारियां मिलेंगी लेकिन गुरु(Jupiter) देव इस समय आपसे कठिन परिश्रम की उम्मीद रखते हैं । आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और पुराने तरीकों में बदलाव लाना होगा ।

बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) धनु(Sagittaius) राशि(Rashi) वाले लोगों को आर्थिक मार्चे पर, शिक्षा पर, व्यवसाय पर, पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर उन्नति मिल सकती है ,बशर्ते आपकी नीयत सही हो |इसलिए जब भी कोई काम करें या करने की इच्छा हो तो अपने अंदर जरूर झांक कर देख लेना कि सच में आपकी नीयत क्या चाहती है| उसी के हिसाब से परिणाम मिलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »