बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Scorpio) (20 नवंबर 2020 तक)

बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Scorpio) (20 नवंबर 2020 तक )

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। शुभ ग्रह(Grah) बृहस्पति कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है। वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से दूसरे घर में रहेंगे । ये समय आपका है , आप एक नयी उड़ान भर सकते हैं । गुरु(Jupiter) देव के पिछले गोचर(Transit) से जो आपने सीखा है उसको अप्लाई करें|आर्थिक रूप से जो बाधाएं खड़ी थी वो सब दूर हो जाएँगी ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए बदलाव का समय लेकर आया है | ऐसे लोगों को एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी किसी से झूठा वादा न करें | काम समय पर करें और जो भी खुद लिखा हो उसे ध्यान से दो बार जरूर पढ़ें| अगर किसी पेपर या डील पर सिग्नेचर कर रहे हैं तो भी उसे दो बार जरूर पढ़ लें नहीं तो धोखा हो सकता है ।बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए ये समय गुणात्मक परिवर्तन लेकर आयेगा । आपने पूर्व में बहुत कुछ सीखा है उसको अप्लाई करें|अपने अंदर सामूहिकता कि भावना को बढ़ाएं गुरु(Jupiter) देव आपकी और परीक्षा नहीं लेंगे । अपनी लाइफस्टाइल में परवर्तन करके भौतिक रूप से भी फायदा ले सकते हैं ।

कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) के लोगों में कई बदलाव लेकर आएगा | हालाँकि आप अपने मन और शरीर के विकारों को पहले ही काफी दूर कर चुके होंगे| लेकिन ये समय आपकी आद्यात्मिक उन्नति का भी है इसलिए ध्यान आदि लगाकर और फायदा ले सकते हैं | कार्यस्थल पर सहयोगियों से मेलजोल बनाये रखें । इस समय परिवार के किसी झगडे में न पड़े | अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें । दरअसल ये समय अपने आपको फिर से परिभाषित करने का है जिसमे आप रिश्तों कि अंतर्धारा को समझ पाएंगे| उसके पीछे छिपे गहरे अर्थों को समझ पाएंगे ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में गुरु(Jupiter) ग्रह(Grah) का बड़ा महत्त्व है| इसलिए गुरु(Jupiter) के सन्देश को समझने की कोशिश करें |

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) वाले लोगों को संतान सुख दे सकता है | उनसे अच्छी खबरें मिलेंगी । आपकी बातों को ध्यान से सुना जायेगा । आप अपने आपको ज्यादा कॉंफिडेंट पाएंगे और एक सेल्फ सिक्योरिटी का एहसास होगा । आर्थिक मोर्चे पर भी सफलता मिलेगी , आय के नए साधन बनेंगे |नया व्यापार या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । सबसे बड़ी बात , आपको इस समय पैतृक संपत्ति से फायदा मिल सकता है । कुल मिलकर ये समय नए साधन खरीदने और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने का है ।

गुरु(Jupiter) ग्रह(Grah)का गोचर(Transit) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Rashi) वाले लोगों का करियर फिर से पटरी पर ले आएगा | जो कुछ करना चाहते थे लेकिन नहीं कर पा रहे थे उसका समय आ गया है । नयी यात्राएं होंगी और साथी से प्रेम भाव बना रहेगा , नए सम्बन्ध बनेंगे । ये समय पीछे मुड़ने का नहीं है बशर्ते आप सही प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें | किसी तरह का झुठा वादा न करें और अपनी वाणी पर कण्ट्रोल रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »