बृहस्पति का गोचर- कन्या राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Virgo) ( 20 नवंबर 2020 तक )

बृहस्पति का गोचर- कन्या राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit- Impact on Virgo) (20 नवंबर 2020 तक )

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को धनु और मीन राशि(Rashi) का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह(Grah) कर्क राशि(Rashi) में उच्च तथा मकर राशि(Rashi) में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है। कन्या(Virgo) राशि(Rashi) वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से चौथे घर में रहेंगे । आपके लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ धुंधला सा रहेगा , लेकिन अगस्त से समय अपनी करवट बदलेगा हालाँकि आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलेगी ।

इस समय गुरु(Jupiter) देव आपसे उम्मीद करते हैं कि आप अपने अंतस को बदलने का प्रयास करेंगे , दूसरे लोगों की मदद करना सीखेंगे । अगर नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो अभी बदल सकते हैं अप्रैल के बाद का समय इसके लिए सही नहीं होगा , हाँ अगस्त के बाद सोच सकते हैं ।कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) कन्या(Virgo) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए कई सन्देश लेकर आया है। उन्हें वर्क प्लेस में तालमेल बनाने की कोशिश करनी चाहिए| अपने काम करने के तरीके बदलें , अपना ऐटिटूड बदलें | क्योंकि ये समय अपने अंदर की कमियों से लड़ने और उन्हें दूर करने का है| अगर उन कमियों से सच में लड़ेंगे तो अपने चारों तरफ सब कुछ बदला हुआ पाएंगे । चूँकि आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलेगी लेकिन अपने काम करने के तरीकों को बदलकर ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में पति सुख, खजाना, धर्मशास्त्र, धन, ज्ञान ,आचार्य, अच्छा आचरण, यज्ञ,बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान,तपस्या, आध्यात्मिकता, श्रद्धा और विद्या इत्यादि का विचार बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) से किया जाता है| इसलिए कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) कन्या(Virgo) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए नया व्यापार शुरू करने का सही समय हो सकता है | साझेदारी से फायदा मिलने की सम्भावना है | कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं | जमीन जायदाद से फायदा मिलेगा कोई नया वाहन खरीद सकते हैं

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में गुरु(Jupiter) ग्रह(Grah) का बड़ा महत्त्व है। नौकरी में सफलता या राज्य से सम्मान में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah अपना विशेष अधिकार रखते हैं |इसलिए गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में कन्या(Virgo) राशि(Rashi) वाले लोगों के मन में नौकरी या स्थान परिवर्तन के लिए एक द्वन्द चल सकता है| कुछ परिस्थितियां इसके लिए आपको बाध्य कर सकती हैं |आपका ध्यान किसी भी काम में परफेक्शन और क्वालिटी पर रहेगा । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी लेकिन उसके लिए आपको अपने अंदर बदलाव लाने होंगे|, साल के अंत तक आपका शादी का योग भी बनता दिखाई दे रहा है । किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा कोई पुराना साथी मिलेगा ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) को गुरु भी कहा जाता है | गुरु(Jupiter) ग्रह(Grah) का गोचर(Transit) कन्या(Virgo) राशि(Rashi) वाले लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आएगा |इस समय आपके अंदर के संस्कार जो आपने किसी विश्वास से पैदा किये हैं उन सबकी परीक्षा होगी , धैर्य से काम लें । आपके बनाये हुए विश्वास और विचारों का विरोध हो सकता है |क्योंकि आपके सबकॉन्सियस माइंड में जो भी चल रहा है वो सामने आएगा| इसलिए इन् सब बातों के लिए तैयार रहें और उनका सामना करें| ताकि आप अपने आपको बदल पाएं और नए मन मस्तिष्क और नयी ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ें ।संक्षेप में कहें तो इस समय आपके अंदर परफेक्शन के और गुण पैदा होंगे| प्रोग्रेस करेंगे बशर्ते आप अपने आपको बदलने के लिए सच में तैयार हों । दूसरों की मदद करना मत भूलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »