बृहस्पति का गोचर- मेष राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON ARIES SIGN)
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Capricorn
- On November 25, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- मेष राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON ARIES SIGN)
हमारा विषय है : JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN–IMPACT ON ARIES SIGN (बृहस्पति का गोचर -मेष राशि पर प्रभाव) : वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु कहा जाता है। कुंडली में शुभ ग्रह बृहस्पति धनु और मीन राशि के स्वामी हैं और कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं।
बृहस्पति का गोचर -मेष राशि पर प्रभाव –JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON ARIES SIGN का आकलन करें तो इस गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण कार्यस्थल पर उन्नति होगी| कुंडली में दसवां घर कर्म भाव भी होता है इसलिए इस समय एक्शन मोड में आ जाएं । आज़ादी का अनुभव करेंगे| आप कॉंफिडेंट रहेंगे आर्थिक मोर्चे पर भी सफल रहेंगे लेकिन आपके धैर्य की परीक्षा होगी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । कार्यस्थल पर आपको कड़ी टक्कर देनी होगी , कई बार फ़्रस्ट्रेशन का सामना करना पड़ सकता है । काम के बोझ से परेशानी महसूस करेंगे लेकिन जीवन में आया हुआ ठहराव धीरे धीरे गति पकड़ेगा । ये समय आपके संबंधों आपके नजरिये और जीवन में बदलाव लेकर आएगा साथ ही आपसे कड़ी मेहनत की अपेक्षा के साथ आपको अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है।
बृहस्पति का गोचर -मेष राशि पर प्रभाव- JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON ARIES SIGN का और गहराई से विश्लेषण करें तो आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा लेकिन कार्यक्षेत्र की समस्याओं को घर से दूर रखना होगा। आपको कठिन परिश्रम करना होगा आपका ट्रांस्फर हो सकता है या नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। आपकी पदोन्नति हो सकती है लेकिन इस समय आपको भ्र्म और निराशा के वातावरण से बाहर निकलना होगा। परिवार से सहायता मिलेगी धन संग्रह हो सकता है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है। जमीन जायदाद में इन्वेस्ट कर सकते हैं या किसी पुराने भूमि विवाद का निपटारा हो सकता है।
बृहस्पति का गोचर -मेष राशि पर प्रभाव - JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON ARIES SIGN का और विस्तार से आकलन करें तो ये गोचर(Transit) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण ये समय अपने दिल की आवाज़ सुनने का है| आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलने वाली है बचत पर ध्यान देने की कोशिश करें | कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो सही समय है, कुल मिलाकर जीवन में दोबारा खड़े होने का समय है । गुरु(Jupiter) देव आपसे चाहते हैं अपने दिल की आवाज़ सुनना सीखें , कड़ी मेहनत करें और एक्शन मोड में आ जाएँ । आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा | कुछ लोग आपको इग्नोर करेंगे और आपका सामना भी ऐसे लोगों से होगा जिनको आप पसंद नहीं करते ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण अगर आप नौकरीपेशा हैं और ट्रांसफर चाहते हैं तो सीनियर्स से बनाकर चलें फायदा मिलेगा ।गुरु(Jupiter) की कृपा से कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है , नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं ।
गोचर(Transit) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से दसवें घर में होने के कारण प्रेम संबंधों में सावधानी बरतने की जरुरत है , जो भी आपके साथ है उसकी कद्र करें , परिवार और रिश्तों पे ध्यान दें । समस्याओं का सामना करें और पलायन की आदत को भी छोड़ दें । किसी पुराने मतभेद से पारिवारिक जीवन में तनाव बन सकता है । संक्षेप में कहें तो कुंडली(Kundli) में मेष राशि वाले लोगों को आर्थिक तौर पर फायदा होगा , नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा है लेकिन कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । गुरु(Jupiter) देव इस समय सीख देना चाहते है कि अपने दिल कि आवाज़ सुनें , कड़ी मेहनत करें और एक्शन मोड में आ जाएँ ।
विशेष : बृहस्पति मकर राशि में 20 नवंबर 2020 से 6 अप्रैल 2021 तक और 14 सितम्बर से 21 नवंबर 2021 तक रहेंगे।