बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn – Impact on Cancer Sign)

बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn – Impact on Cancer Sign)

Jupiter transit to Capricorn - Impact on Cancer sign (बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव) का आकलन करने से पहले बृहस्पति ग्रह और सातवें घर के बारे में जान लेना जरुरी है। वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति ग्रह को धनु राशि और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। कर्क राशि वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति आपकी राशि से सातवें घर में विराजमान होंगे।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार सातवें घर से पति-पत्नी, सेक्स, पार्टनरशिप , लीगल कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार किया जाता है | इस भाव को केंद्र स्थान और मारक भाव भी कहा जाता है |

Jupiter transit to Capricorn - Impact on Cancer sign - बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव का विश्लेषण करें तो इस समय आपके वर्क प्लेस में या नेचर ऑफ़ जॉब में बदलाव होगा । खुद के, पत्नी के व घर के बड़ों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं । ये समय आपकी उन्नति का है क्योंकि यहां बैठे बृहस्पति की दृष्टि आपके ग्यारहवें घर पर रहेगी जिसके कारण आय में वृध्दि हो सकती है आपका सोशल नेटवर्किंग का दायरा बढ़ सकता है जिसका आपको अपने कारोबार में फायदा हो सकता है। इसके अलावा आपके पहले घर पर दृष्टि होने से आप उत्साहित रहेंगे आपकी पदोन्नति हो सकती है। नए कारोबार की शुरुवात कर सकते हैं। काम में मन लगेगा जिसके कारण आपकी आय में वृद्धि होने के संकेत हैं। इस समय आपके आर्थिक स्तर में सुधार होगा , आप अच्छा महसूस करेंगे और अपने कर्जों से मुक्ति मिलने की पूरी सम्भावना नजर आती है ।

Jupiter transit to Capricorn - Impact on Cancer sign - बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव का और गहराई से विश्लेषण करें तो वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बृहस्पति(Jupiter) ग्रह से पति सुख, खजाना, धर्मशास्त्र, धन, ज्ञान ,आचार्य, अच्छा आचरण, यज्ञ,बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान,तपस्या, आध्यात्मिकता, श्रद्धा और विद्या इत्यादि का विचार किया जाता है |गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण कर्क राशि वाले लोगों को प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी | प्रेम की गहराइयों को अनुभव करेंगे तथा पति पत्नी के संबंधों में भी मिठास बनी रहेगी । जिनकी उम्र शादी के लायक हो गयी है उनकी शादी होगी और सैर सपाटों का एक दौर चलेगा । नए लोगों से सम्बन्ध बनेंगे व्यापार में फायदा मिलेगा । किसी महिला मित्र से फायदा होगा तथा संबंधों में नए आयाम जुड़ेंगे । इस समय जो सबसे बड़ी बात होगी कि आपका खोया हुआ कॉन्फिडेंस आपको वापस मिलेगा |

Jupiter transit to Capricorn - Impact on Cancer sign - बृहस्पति का गोचर- कर्क राशि पर प्रभाव का अवलोकन करें तो गोचर(Transit) कुंडली में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण कर्क राशि वाले लोगों को पार्टनरशिप या कॉन्ट्रैक्ट में सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए फायदा होगा| आप अपने आपको खुले आसमान में उड़ने जैसा महसूस करेंगे और अपने स्किल्स और टैलेंट का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे । कोई पुरानी बात या पुरानी दुश्मनी जीवन में तनाव पैदा कर सकती है ।मीडिया और कला क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्टूडेंट्स जो किसी रिसर्च वर्क से जुड़े हैं उनको फायदा मिल सकता है|

संक्षेप में कहें तो कुंडली में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह चन्द्रमा से सातवें घर में होने के कारण कर्क राशि वाले लोगों को विदेश यात्रा का योग भी बन रहा है| लेकिन अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें । वाहन आदि सावधानी से चलाएं दुर्घटना होने का अंदेशा है । इस समय आप कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं | किसी प्रॉपर्टी में भी धन लगा सकते हैं| परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा । अपने सपनों को पूरा करने का समय है| लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और लोगों से मेलजोल बढ़ाएं । आपकी आर्थिक उन्नति का समय है , बशर्ते अपनी पुरानी आदतों से बाहर निकलें । इसके अलावा कभी कभी घबराहट,निराशावाद,दब्बूपन और अधीरता की शिकायत हो सकती है। क्षय रोग,दमा और एनीमिया जैसे रोग समस्याएं बन सकते है।

विशेष: ये फलादेश उनके लिए है जिनकी कुंडली में चन्द्रमा कर्क राशि में हो। अकेले गोचर फल के आधार पर अंतिम निर्णय नहीं करना चाहिए। कुंडली में बहुत सारे अन्य कारक भी होते हैं इसके अलावा ग्रहों की दृष्टि , ग्रह-योग के साथ साथ ग्रहों के बलाबल का विचार भी किया जाता है। इसलिए कर्क राशि वाले सभी लोगों के लिए फलादेश में भी भिन्नता हो सकती है।

बृहस्पति मकर राशि में 20 नवंबर 2020 से 6 अप्रैल 2021 तक और 14 सितम्बर से 21 नवंबर 2021 तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »