बृहस्पति का गोचर – मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn – Impact on Capricorn Sign)
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Capricorn
- On November 29, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर - मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn – Impact on Capricorn Sign)
Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Capricorn Sign ( बृहस्पति का गोचर - मकर राशि पर प्रभाव ) का विश्लेषण करें तो वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली में बृहस्पति ग्रह को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है। शुभ ग्रह बृहस्पति कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति आपकी ही राशि में रहेंगे और यहां से आपकी कुंडली के पांचवें,सातवें और नवें घरों पर दृष्टि डालेंगे। कुंडली में पांचवें घर से से आत्मा , मंत्री , टैक्स, श्रुति-स्मृति (ज्ञान) , विद्या , पेट, मनोरंजन, बच्चे, प्रारब्ध , क्रिएटिविटी आदि का विचार किया जा सकता है | जबकि सातवें घर से पति-पत्नी, सेक्स, पार्टनरशिप , लीगल कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार किया जाता है | नवें घर से गुरु, देवता, पिता, भाग्य, उत्तम कर्म , जंघा, ग्रैंडसन का विचार किया जाता है। ये समय पूरी तरह से बदलाव का रहेगा आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा , आप अपनी पूर्व की कुछ धारणाओं से मुक्त हो सकते हैं। आप नया सीखने के लिए प्रेरित रहेंगे। प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है।
आपका उत्साह बना रहेगा एवं आप नयी चुनौतियों का सामना कर पाएंगे। संबंधों को विवाह में बदलने का अच्छा अवसर है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा। कई बार ऐसा लगेगा जैसे जिंदगी पुराने ढर्रे पर लौट रही है | लेकिन ये एक टेम्पोरेरी फेज है जो आपके धैर्य की परीक्षा लेगा |
बृहस्पति का गोचर - मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Capricorn Sign) का और गहराई से विश्लेषण करें तो वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली में बृहस्पति ग्रह का गोचर(Transit) मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा |आने वाला समय आर्थिक रूप से उन्नति वाला रहेगा ।स्टूडेंट्स के लिए नया सीखने का सही समय है उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख कर सकते हैं। आपका सामाजिक दायरा बढ़ सकता है नए दोस्त बना सकते हैं। दोस्तों और साझेदारी से फायदा हो सकता है। करियर के लिए भी समय अच्छा है, लेकिन आपको अपडेट रहना होगा । नयी योजनाओं पर काम कर सकते हैं काम का बोझ बढ़ेगा। सहयोगियों से बनाकर चलें। लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है, खासकर मानसिक स्तर पर अपने आपको मजबूत बनाकर रखें। पारिवारिक जीवन से तनाव हो सकता है। ज्यादा तनाव की वजह से आप निराशा में जा सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार के लिए , इस समय आपको अलटरनेट थेरेपी पे ध्यान देना चाहिए ज्यादा फायदा मिलेगा ।
वर्क प्लेस पर काम के बोझ या अन्य कारण से परेशानी पैदा हो सकती है| जिसके कारण आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ये समय उचित नहीं होगा ।दरअसल आने वाला समय आपकी नीयत पर निर्भर करेगा और अब तक आपने जो सीखा है उसके बेहतर प्रयोग से ही आपको फायदा मिलेगा । ये नयी चीजें सीखने का भी समय होगा और आपके अंदर की इच्छा भी कुछ नया सीखने की रहेगी ।
बृहस्पति का गोचर - मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Capricorn Sign) का आकलन करें तो ,दरअसल गुरु(Jupiter) का आपके लिए सन्देश है कि आने वाला समय आपकी नीयत पर निर्भर करेगा और अब तक आपने जो सीखा है उसके बेहतर प्रयोग से ही आपको फायदा मिलेगा । कुंडली में बृहस्पति ग्रह का गोचर(Transit) मकर राशि वाले लोगों के लिए आर्थिक मोर्चे पर ग्रोथ होगी लेकिन ये ग्रोथ नए संसाधनों की न होकर बचत और मौजूदा संसाधनों के उचित उपयोग से होगी । प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी लेकिन वाणी पर कण्ट्रोल रखें ।गुरु(Jupiter) के इस गोचर(Transit) में चीजें जमीन पर अपना आकार लेना शुरू कर देंगी | आपकी इच्छाओं की पूर्ति होनी शुरू होगी । लोगों से संपर्क बढ़ेगा जिसका फायदा आपको व्यापार को बढ़ाने या नया व्यवसाय शुरू करने में मिल सकता है ।
बृहस्पति का गोचर - मकर राशि पर प्रभाव (Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Capricorn Sign) को संक्षेप में कहें और निष्कर्ष निकालें तो बृहस्पति(Jupiter) ग्रह का गोचर मकर राशि वाले लोगों को आर्थिक मार्चे पर, शिक्षा पर, व्यवसाय पर, पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर उन्नति मिल सकती है ,बशर्ते आपकी नीयत सही हो | इस समय बहुत से बदलाव होंगे , नयी जिम्मेदारियां मिलेंगी लेकिन गुरु देव इस समय आपसे कठिन परिश्रम की उम्मीद रखते हैं । आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और पुराने तरीकों में बदलाव लाना होगा ।इसलिए जब भी कोई काम करें या करने की इच्छा हो तो अपने अंदर जरूर झांक कर देख लेना कि सच में आपकी नीयत क्या चाहती है| उसी के हिसाब से परिणाम मिलेंगे ।
विशेष: ये फलादेश उनके लिए है जिनकी कुंडली में चन्द्रमा मकर राशि में हो। अकेले गोचर फल के आधार पर अंतिम निर्णय नहीं करना चाहिए। कुंडली में बहुत सारे अन्य कारक भी होते हैं इसके अलावा ग्रहों की दृष्टि , ग्रह-योग के साथ साथ ग्रहों के बलाबल का विचार भी किया जाता है। इसलिए मकर राशि वाले सभी लोगों के लिए फलादेश में भी भिन्नता हो सकती है।
बृहस्पति मकर राशि में 20 नवंबर 2020 से 6 अप्रैल 2021 तक और 14 सितम्बर से 21 नवंबर 2021 तक रहेंगे।