बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON GEMINI SIGN)
- By admin
- Posted in Jupiter Transit, Jupiter Transit to Capricorn
- On November 26, 2020
- No Comments.
बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON GEMINI SIGN)
JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON GEMINI SIGN - बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव का विश्लेषण करें उससे पहले बृहस्पति ग्रह और आठवें घर से सम्बंधित कुछ बातें जान लेना जरुरी है। वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को धनु राशि और मीन राशि का स्वामी माना जाता है।बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है।मिथुन राशि वाले लोगों की गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में साल की शुरुआत में गुरु(Jupiter) देव चन्द्रमा से आठवें घर में रहेंगे । आठवें घर को शुभ नहीं माना जाता |वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार आठवें घर से मानसिक बीमारी , आयु, मृत्यु, गुप्त ज्ञान , क्लेश , बदनामी, खनन , पत्नी का धन, ससुराल, दुर्घटना , गुदा , गुप्त विद्या आदि का विचार किया जाता है |
बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON GEMINI SIGN) का अवलोकन करें तो गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से आठवें घर में होने के कारण मिथुन राशि वाले लोग इस समय प्रेम प्रसंगों मंु सावधानी बरतें वर्ना तिल का ताड़ बनने में देर नहीं लगेगी ।काम का बोझ बढ़ेगा , बहुत ज्यादा की उम्मीद न करें । व्यापारियों के लिए अच्छा समय है । किसी पुरानी या पैतृक संपत्ति से फायदा मिलने की सम्भावना है । नौकरीपेशा लोगों के लिए अचानक जॉब चेंज या नया ऑफर मिलने की संभावनाएं नजर आती हैं । ध्यान रखें पहले चरण में गुरु(Jupiter) देव आपकी परीक्षा लेंगे |आपकी कमजोरियां सामने आएँगी इसलिए कमिटमेंट पूरा करें ।कुछ अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं आपके अंदर एक अनजाना भय बना रह सकता है आप अपने आपको असुरक्षित महसूस कर सकते हैं । बारहवें घर पर दृष्टि होने के चलते आपके अंदर निराशा की भावना घर कर सकती है , हालांकि आपका रुझान पारलौकिक और गूढ़ विषयों की तरफ बढ़ सकता है। दूसरे घर पर दृष्टि होने के कारण आपकी आर्थिक अवस्था में सुधार के संकेत मिलते हैं कुटुंब से मेलजोल बढ़ सकता है |
बृहस्पति का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव (JUPITER TRANSIT TO CAPRICORN – IMPACT ON GEMINI SIGN) का और गहराई से विश्लेषण करें तो दूसरे घर पर बृहस्पति की दृष्टि होने के कारण इस समय आपको विरासत से धन मिल सकता है। नौवीं दृष्टि चौथे घर पर होने के कारण आपको भूमि,वाहन और अचल सम्पति से लाभ होने की संभावना है। नयी भाषा , नयी तकनीक सीखने का सही समय है। बृहस्पति देव चाहते हैं आप अपने दिल और दिमाग के बंद दरवाजों को खोल दें और स्वीकार करना सीखें चुनौतियों का सामना करें और अपनी वैचारिक क्षमता को बढ़ाएं। ये समय आपके आत्म निरीक्षण का है। खुद की कमियों को देख लेने का है ताकि उनसे अच्छे तरीके से निपट सकें। आपको आगे बढ़ने के लिए अपने अतीत से छुटकारा पाना बहुत जरुरी है।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बृहस्पति(Jupiter) ग्रह (Grah) से पति सुख, खजाना, धर्मशास्त्र, धन, ज्ञान ,आचार्य, अच्छा आचरण, यज्ञ,बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान,तपस्या, आध्यात्मिकता, श्रद्धा और विद्या इत्यादि का विचार किया जाता है |गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से आठवें घर में होने के कारण मिथुन राशि वाले लोगों के लिए ये समय बदलाव का होगा| लेकिन ये बदलाव भौतिक स्तर से ज्यादा मानसिक स्तर पर महसूस करेंगे । हालाँकि आर्थिक रूप से समय अच्छा है |लेकिन किसी भी पार्टनरशिप, पेपर , लोन या डील आदि पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें वरना धोखा हो सकता है ।आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। न चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ सकता है। परिवार की अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं जिसके कारण तनाव महसूस कर सकते हैं। इस समय अपने आपको बदलते हुए देखेंगे साथ ही लोगों का असली चेहरा भी आपके सामने आएगा ।गुरु(Jupiter) देव आपसे चाहते हैं कि पारिवारिक विवाद और व्यर्थ की राजनीति से बचें । अचानक धन पाने के लालच में न पड़ें , सेहत का ध्यान रखें ।
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में आठवें घर को अच्छा नहीं माना जाता |गोचर(Transit) कुंडली(Kundli) में बृहस्पति(Jupiter) ग्रह(Grah) चन्द्रमा से आठवें घर में होने के कारण मिथुन राशि वाले लोगों को गुर्दे,गुप्तांग, मूत्राशय और गले में होने वाले रोगों से सतर्क रहना चाहिए। आप तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। गुरु(Jupiter) देव आपसे चाहते हैं कि आप सबसे पहले किसी भी काम को करने कि दृढ इच्छाशक्ति पैदा करें , जो करना चाहते हैं उसके लिए खड़े हो जाएँ सिर्फ इच्छा से काम नहीं चलेगा ।अब तक जिन चीजों को टालते आ रहे थे उन्हें पूरा कर सकते हैं । कोई क़र्ज़ है तो उसको उतारने का समय है , अगर सूझबूझ से काम लेंगे तो आपके धन में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है । अपने रिसोर्सेज का सही इस्तेमाल करें। काम में कमिटमेंट लाएं। कार्यस्थल पर सहयोगियों से सामंजस्य बनाकर चलें।
विशेष: ये फलादेश उनके लिए है जिनकी कुंडली में चन्द्रमा मिथुन राशि में हो। अकेले गोचर फल के आधार पर अंतिम निर्णय नहीं करना चाहिए। कुंडली में बहुत सारे अन्य कारक भी होते हैं इसके अलावा ग्रहों की दृष्टि , ग्रह-योग के साथ साथ ग्रहों के बलाबल का विचार भी किया जाता है। इसलिए मिथुन राशि वाले सभी लोगों के लिए फलादेश में भी भिन्नता हो सकती है।
बृहस्पति मकर राशि में 20 नवंबर 2020 से 6 अप्रैल 2021 तक और 14 सितम्बर से 21 नवंबर 2021 तक रहेंगे।