बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Jupiter transit to Capricorn – Impact on Scorpio Sign)

बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Jupiter transit to Capricorn - Impact on Scorpio Sign)

Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Scorpio Sign (बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव) का विश्लेषण करें तो वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली में बृहस्पति ग्रह को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है। बृहस्पति(Jupiter) को देवताओं का गुरु कहा जाता है। शुभ ग्रह बृहस्पति कर्क राशि में उच्च तथा मकर राशि में नीच के माने जाते हैं। बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है। गोचर में बृहस्पति आपकी राशि से तीसरे घर में होंगे।वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए ये समय कई बातों के लिए अनुकूल कहा जा सकता है। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। गोचर कुंडली में आपकी राशि से बृहस्पति ग्रह तीसरे घर में होने के कारण आपके सातवें , नवें और ग्यारहवें घर को प्रभावित करेगा।

बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव(Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Scorpio Sign) का और गहराई से विश्लेषण करें तो एक तरफ आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है , नए सम्बन्ध बन सकते हैं ,शादी-विवाह का आयोजन हो सकता है।आपकी अंतरंगता बढ़ सकती है लेकिन ध्यान रहे प्यार में जूनून ठीक नहीं ये आपके लिए बुरे परिणाम भी ला सकता है। वंही दूसरी तरफ आपका रुझान अध्यात्म और कुछ ज्ञान अर्जित करने की तरफ हो सकता है , इस समय आप कुछ नया सीख सकते हैं। ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। आपका सोशल नेटवर्किंग का दायरा बढ़ सकता है जिसका फायदा आपको अपने कारोबार में नौकरी में हो सकता है। इस समय आप अपने आस पास के वातावरण में इन्वॉल्व करके रखेंगे | आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर प्रोग्रेस होगी। हालाँकि कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों से तकरार भी होगी, वाद विवाद की स्थिति बनेगी । जिसके कारण आपको कुछ सेटबैकस लगने जैसा एहसास हो सकता है । नयी नौकरी या नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं| अपने कार्यस्थल पर भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे । आपके कुछ दोस्त या परिवार के सदस्य आपकी मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं , इसलिए अपनी भागीदारी को बढ़ाएं । मीडिया और सिनेमा जगत में काम करने वाले लोगों को फायदा मिल सकता है ।

बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव(Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Scorpio Sign) का और गहराई से विश्लेषण करें तो वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए अच्छा होगा कि वाद विवाद से किनारा कर लें । इस दौरान आपके सामाजिक जीवन में नए सम्बन्ध बनेंगे नए मित्र बनेंगे। आपकी आय के नए साधन बन सकते हैं आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं , साझेदारी में भी फायदा मिलने के संकेत हैं। आय के साथ खर्चे भी बढ़ेंगे इसलिए अपने रिसोर्सेज को सही मैनेज करना सीखें। इसके लिए आपका जल्दबाज रवैया जिम्मेदार हो सकता है। आपकी अनेक यात्राएं हो सकती हैं। करियर में ग्रोथ नजर आ रही है , संबंधों का फायदा मिल सकता है। हालाँकि पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव भी महसूस करेंगे। भाई बहनों से अनबन हो सकती है वाद विवाद हो सकता है।आपको रिश्तों और संबंधों को सम्मान देना सीखना होगा । पार्टनर अगर नौकरीपेशा है तो प्रमोशन या उन्नति का योग है , संतान कि तरफ विशेष ध्यान दें लापरवाही न बरतें ।

दरअसल ये समय आपको लोगों और रिश्तों की इम्पोर्टेंस का एहसास कराएगा , गुरु(Jupiter) देव इस समय आपको अपनी पहले की गयी कड़ी मेहनत का फल देगा । सबसे बड़ी बात होगी आपकी भागीदारी की चाहे वो परिवार का मामला हो या दोस्तों और रिश्तेदारों का हर तरफ आप लाइमलाइट में रहेंगे ।गुरु देव आपसे इस समय भागीदारी और सकारात्मक सोच की उम्मीद करते हैं| अगर आप सकारात्मक सोच के साथ दोस्तों, रिश्तेदारों या कार्यस्थल पर आपने सहयोगियों के साथ भागीदारी निभाएंगे तो निश्चित ही आपको इसके बेहतर नतीजे मिलेंगे| हालाँकि हर व्यक्ति की कुंडली में बाकी ग्रहों कि स्थिति पर निर्भर करता है इसलिए परिणाम भी अलग हो सकते हैं ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) में धर्मशास्त्र, धन, ज्ञान ,आचार्य, अच्छा आचरण, यज्ञ,बड़ा भाई, राज्य से मान सम्मान,तपस्या, आध्यात्मिकता, श्रद्धा और विद्या इत्यादि का विचार बृहस्पति ग्रह से किया जाता है |

बृहस्पति का गोचर- वृश्चिक राशि पर प्रभाव(Jupiter Transit to Capricorn - Impact on Scorpio Sign) का संक्षेप में समापन करें तो कह सकते हैं कि बृहस्पति(Jupiter) ग्रह का गोचर(Transit) वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए फायदे वाला हो सकता है |ये समय अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का है | अलग थलग रहने से आपको कोई फायदा नहीं होगा ।लोगों को आपके व्यवहार में डिप्लोमेसी नजर आ सकती है जिसके कारण कुछ मित्र आपसे दूर हो जायेंगे| हालाँकि प्रेम संबंधों में चली आ रही दूरियां कम होंगी|अगर किसी नए रिश्ते की शुरुआत है तो उसमे घनिष्टता बढ़ेगी बशर्ते आप कमिटेड हों । गुरु(Jupiter) देव का सन्देश है कि इस समय अगर आप अपनी भागीदारी और लोगों से मेलजोल बढ़ाते हैं तो निश्चित ही आपको इसका फल मिलेगा | कोई नयी भाषा या तकनिकी ज्ञान बढ़ाने का सही समय है ।विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है , जो छात्र विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं उनके लिए भी सही समय है।

विशेष: ये फलादेश उनके लिए है जिनकी कुंडली में चन्द्रमा वृश्चिक राशि में हो। अकेले गोचर फल के आधार पर अंतिम निर्णय नहीं करना चाहिए। कुंडली में बहुत सारे अन्य कारक भी होते हैं इसके अलावा ग्रहों की दृष्टि , ग्रह-योग के साथ साथ ग्रहों के बलाबल का विचार भी किया जाता है। इसलिए वृश्चिक राशि वाले सभी लोगों के लिए फलादेश में भी भिन्नता हो सकती है।बृहस्पति मकर राशि में 20 नवंबर 2020 से 6 अप्रैल 2021 तक और 14 सितम्बर से 21 नवंबर 2021 तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »