मंगल चौथे घर में(Mars In Fourth House)

मंगल चौथे घर में(Mars In Fourth House)

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में चौथे घर(Fourth House) से माता, घर, मित्र, सुगंधी , जेवर, सुख, उच्च शिक्षा, सवारी, लक्ज़री, वाहन, पानी, नदी आदि का विचार किया जाता हैं | इसे केंद्र स्थान भी कहा जाता है | वंही वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में मंगल(Mars) ग्रह(Grah) का विश्लेषण करें तो मंगल ऊर्जा है मंगल कम्पीटीशन है मंगल में तेज है मंगल एक्शन है मंगल उत्साह और पराक्रम है। मंगल(Mars) ग्रह(Grah) क्रोधी स्वभाव, लाल रंग, एवं दक्षिण दिशा में बलवान माना जाता है | पित् विकार, साहस में कमी, गर्मी, रक्तचाप, गुप्तांगो में रोग गुर्दा, मसपेशियाँ, पेट से पीठ तक कमजोरी, बुखार, चोट लगना, जलना, चेचक, खसरा आदि का विचार भी मंगल(Mars) से किया जाता है | वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार मंगल(Mars) ग्रह(Grah) मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी होने के साथ साथ छोटे भाई – बहिन, भूमि, सेना, शत्रु, क्रोध, ऑपरेशन, पुत्र-संतान, तांबा एवं सोना का कारक भी हैं।

कुंडली(Kundli) में चौथे घर(Fourth House) में बैठे मंगल(Mars) ग्रह(Grah) का विश्लेषण करते हुए बहुत सावधानी की जरुरत हैं| क्योंकि ये घर आपके पीस ऑफ़ माइंड और तनाव को भी दर्शाता है। अक्सर ऐसे लोगों को अपने अवचेतन मन पर पड़ी गहरी परतों से सामना करना पड़ता है जो या तो इनके बचपन के अप्रिय घटनाओं से जुडी होती हैं या बुरे दौर की कोई बुरी घटना से सम्बन्ध होता है। ऐसी घटना इनके जीवन पर गहरा असर डाल सकती है और लम्बे समय तक इनको परेशान कर सकती है। कई बार कोई ऐसी ही घटना इनको जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए भी प्रेरित कर सकती है| क्योंकि इनका व्यक्तित्व तो महत्वकांक्षी ही होता है इसलिए कुछ बड़ा हासिल करने के लिए एक मजबूत कारण और नीव बन सकती है। कुंडली(Kundli) में चौथे घर(Fourth House) में बैठे मंगल(Mars) ग्रह(Grah) वाले लोग अलग अलग विचारों को समायोजित नहीं कर पाते और दूसरों की नजरों में कठोर और अहंकारी की छवि का शिकार हो सकते हैं।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में चौथे घर(Fourth House) में बैठा मंगल(Mars) ग्रह(Grah) व्यक्ति को जमीन जायदाद , भूमि से अच्छा फायदा दिला सकता है| हालाँकि माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है या माता से मतभेद हो सकते हैं और कई बार रिश्ते संघर्ष का कारण बन सकते हैं। गहरी और गंभीर भावनाओं से घिरा ऐसा व्यक्ति लोगों के बीच अपने आपको अकेला महसूस कर सकता है।अक्सर ऐसे लोगों को आर्थिक समृद्धि के लिए दूर देशों की यात्रा करनी पड़ सकती है | विदेशों में जाकर जीवन यापन करना पड़ सकता है। सातवें घर पर दृष्टि होने के कारण वैवाहिक जीवन के लिए ठीक नहीं माना जा सकता। दसवें घर पर दृष्टि के कारण व्यक्ति को कोई सरकारी, एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों से सफलता मिल सकती है |कम्पीटीशन से जीत हासिल कर सकते हैं , वंही ग्यारहवें घर पर दृष्टि के कारण सोशल नेटवर्किंग और दोस्तों से फायदा मिल सकता है|

कुंडली(Kundli) में चौथे घर(Fourth House) में बैठे मंगल(Mars) ग्रह(Grah) के कारण व्यक्ति को पराक्रम,बहादुरी से जुड़े कार्यों और व्यापार से फायदा मिल सकता है। आपको क्रोध से बचना चाहिए और अपने लिए समय निकालकर गहन मंथन करना चाहिए ताकि अपने अंदर चल रहे विचारों को देख पाएं और अचानक प्रतिक्रिया देने की आदत से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »