चन्द्रमा सातवें घर में (Moon in Seventh House)

चन्द्रमा सातवें घर में (Moon in Seventh House)

हम बात कर रहे हैं कुंडली में चन्द्रमा सातवें घर में(Moon in Seventh House) बैठा हो तो उसके क्या परिणाम मिल सकते हैं।लेकिन आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें सातवें घर और चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित जान लेना जरुरी है।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली के सातवें घर(Seventh House) से पति-पत्नी, सेक्स, पार्टनरशिप , लीगल कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार किया जाता है। इस घर को केंद्र स्थान और मारक भाव भी कहा जाता है | सातवां घर दूसरे लोगों का घर है मतलब जनता से संपर्क , सार्वजनिक कार्य भी इसी घर से देखे जा सकते हैं। वहीँ चन्द्रमा(Moon) को मन, बुद्धि, माता, धन, खूबसूरती, सफेद रंगो की वस्तुएँ , राजशासन की मोहर,चांदी, मोती, मीठे व्यंजन, जल, सुंदरता, गाय और चतुर्थ भाव का कारक माना जाता है | तीव्र गति से घुमने वाला ये ग्रह सवा दो दिन में एक राशी में भ्रमण पूरा करता है | चन्द्रमा वृष राशी में उच्च और वृश्चिक राशी में नीच का माना जाता है| चन्द्रमा से वात , कफ का विचार किया जाता है | चन्द्रमा जलीय , स्त्री गृह और वायव्य दिशा का स्वामी होता है |

कुंडली में अगर चन्द्रमा सातवें घर में(Moon in Seventh House) बलवान होकर बैठा हो तो व्यक्ति को आकर्षक बना देता है। ऐसा व्यक्ति कलात्मक और रचनात्मक चीजों की तरफ रुझान रखने वाला होता है। इसी तरह के व्यापार में रूचि ले सकता है। ऐसा व्यक्ति लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना पसंद करता है। ऐसा व्यक्ति अगर सेवा क्षेत्र जैसे मेडिकल,नर्सिंग से जुड़ा हो तो करियर में जबरदस्त सफलता दिला सकता है। इसके अलावा फीमेल प्रोडक्ट्स या सफ़ेद वस्तुओं के कारोबार से फायदा मिल सकता है। सफ़ेद रसायन और मन से जुड़े हुए किसी भी काम से सफलता मिल सकती है। ऐसा व्यक्ति बहुत अच्छा सायकोलॉजिस्ट बन सकता है। एक अच्छा काउंसलर बन सकता है। दूसरे ग्रहों का साथ मिल रहा हो तो साझेदारी में फायदा मिल सकता है। अक्सर ऐसे लोगों के जीवन साथी बहुत ही भावुक होते हैं। ऐसे लोग दूसरे लोगों की सलाह पर बहुत निर्भर हो सकते हैं या दूसरे लोगों की सलाह को ज्यादा भाव दे सकते हैं।

अगर चन्द्रमा सातवें घर में(Moon in Seventh House) बलवान होकर बैठा हो तो ऐसे लोग बहुत ही विनम्र और मृदुभाषी हो सकते हैं। भावनात्मक सुरक्षा उनके लिए सबसे पहले पायदान पर रहती है , बहुत मायने रखती है। ऐसे लोग अपनी सार्वजनिक छवि को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं। हालाँकि ये छवि इनकी अपने मन की परछाई हो सकती है। ऐसा व्यक्ति अक्सर भावनाओं में बहकर लोगों से बड़े बड़े वायदे कर सकता है। लेकिन उनको पूरा कर पाना कुंडली में बैठे दूसरे ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे लोग किसी सामाजिक या राजनीतिक संगठन से जुड़कर फायदा उठा सकते हैं।

कुंडली में चन्द्रमा सातवें घर में(Moon in Seventh House) अगर कमजोर अवस्था में बैठा हो और उसके नकारात्मक परिणामों की बात करें तो ऐसा व्यक्ति दूसरे लोगों की सहानुभूति के बिना परेशान रह सकता है। साझेदारी से नुक्सान उठा सकता है। जल्दबाजी में किसी लीगल डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करके बाद में पछताना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे लोगों को लीगल डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से जांच परख लेना चाहिए। भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकता है। डिप्रेशन या अवसाद में जा सकता है। कुंडली के सातवें घर(Seventh House) में बैठे चन्द्रमा(Moon) की मैंने सैकड़ों कुंडलियों का विश्लेषण किया है और अपने अनुभव से पाया है कि ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता। किसी न किसी कारण से पति पत्नी के विचार नहीं मिलते या अनबन बनी रहती है। दूसरे ग्रहों का साथ नहीं मिल रहा हो तो अलग अलग रह सकते हैं या तलाक की नौबत आ सकती है।

अक्सर देखने में आया है कि ऐसे लोग बड़ी आयु तक परपक्व सोच के नहीं बन पाते। अपने परिवार के लोगों, दोस्तों की सलाह पर ज्यादा निर्भर रह सकते हैं। कई बार देखने में आया है कि ऐसे लोग या तो बहुत सनकी हो सकते हैं या किसी वहम का शिकार हो सकते हैं। शक्की दिमाग के हो सकते हैं। ये विश्लेषण था अगर कुंडली में चन्द्रमा सातवें घर में(Moon in Seventh House) बैठा हो लेकिन ध्यान रहे कुंडली के सातवें घर(Seventh House) में बैठे बलवान चन्द्रमा के सकारात्मक परिणाम तभी मिलते हैं जब दूसरे ग्रहों का साथ मिल रहा हो। कमजोर चन्द्रमा(Moon) के नकारात्मक परिणाम भी तभी मिलते हैं जब दूसरे ग्रहों का साथ नहीं मिल रहा हो। चन्द्रमा से कफ संबंधित रोग, गला, छाती, मानसिक रोग के अलावा आँखों की बीमारी, कैल्शियम की कमी, मिरगी के दौरे और आलस का विचार भी किया जाता है।चन्द्रमा से जुड़ी मानसिक क्रियाओं और उपायों से इसके नेगेटिव इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »