सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में-Sun and Mercury in Eleventh House

सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में-Sun and Mercury in Eleventh House

हमारा विषय है : सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में - Sun and Mercury in Eleventh House हों तो क्या परिणाम हो सकते हैं -वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस भाव से आय, आय के साधन का विचार किया जाता है | जन संपर्क , धन ऐश्वर्या , बड़ा भाई बहन, शुभ समाचार का विचार भी इस घर से किया जाता है |

कुंडली में सूर्य ग्रह को ऊर्जा, पिता, आत्मा का कारक माना जाता है। इसके अलावा कुंडली में व्यक्तित्व ,पिता,वैद,प्रतिष्ठा , सोना, ताम्बा ,युद्ध में विजय, सुख, राजसेवक, ताक़त,देवस्थान, जंगल,पहाड़, पित्त प्रकृति आदि का विचार सूर्य से किया जाता है |सूर्य से रक्त, पित विकार, अतिसार, पेट की बीमारी ,सिर दर्द, नेत्र रोग, ज्वर, ह्रदय रोग आदि का विचार किया जाता है | सूर्य हमारे अहंकार, सम्मान, प्रसिद्धि और शक्ति का सूचक है। सूर्य ग्रह अग्नि तत्व, पुरुष जाती, पूर्व दिशा का स्वामी, स्वभाव से प्रचंड और दिन में बलि होता है |वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सूर्य मेष राशि में 10 अंश तक उच्च और तुला राशि में नीच का होता है | सूर्य का रत्न माणिक्य होता है |

वहीँ बुध ग्रह से गणित, संपादन, प्रकाशन, खेल,ज्योतिष, कानून, व्यवसाय, लेखन कार्य, अध्यापन, वात, पित, कफ , कला, निपुणता, सत्य वचन, शिल्पकला, मीडिया, मित्र, हरे रंग का विचार किया जाता है | बुध ग्रह से शरीर की स्नायु तंत्र प्रक्रिया, अस्थमा, गूंगापन, मतिभ्रम, नाड़ी कंपन, चर्मरोग,दिमाग, फेंफडे, जीभ, बुद्धि, वाणी का विचार किया जाता है | बुध ग्रह को तर्क शक्ति, संचार और मित्र का कारक भी माना गया है। बुध ग्रह को स्पष्टवक्ता, रजोगुणी, पृथ्वी तत्व, नपुंसक ग्रह माना गया है | ये पापी ग्रहों के साथ पापी एवं शुभ ग्रहों के साथ शुभ फल देता है। बुध कन्या राशि में उच्च तथा मीन राशि में नीच माना गया है साथ ही साथ बुद्धि, मित्र सुख और चतुर्थ भाव का कारक भी होता है । इसके अलावा यह उत्तर दिशा , कन्या एवं मिथुन राशियों का स्वामी होता है |

कुंडली में सूर्य और बुध इकट्ठे बैठे हों तो इस युति को बुधादित्य योग भी कहा जाता है। कुंडली में सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में - Sun and Mercury in Eleventh House अगर बलवान होकर बैठे हों तो ऐसे लोगों का सोशल नेटवर्क कमाल का हो सकता है। ऐसे लोग मीडिया और मनोरंजन जगत में भी अपना नाम कमा सकते हैं। ग्यारहवां घर हमारी इच्छाओं और आशाओं का घर है। युवा लोगों के जो सपने होते हैं जिन कल्पनाओं के संसार में वे गोता लगाते रहते हैं उस आनंद और मजे के लिए किये जाने वाले सभी काम यंहा से देखे जा सकते हैं। इसमें दोस्तों की संख्या का कोई हिसाब नहीं हो सकता। कौन कैसा है इसका भी कोई हिसाब नहीं होता। मोबाइल और दूसरे गैजेट में व्यस्त रहना आज की युवा पीढ़ी का शगल है। उसकी दिलचस्पी को समझा जा सकता है। उसके सभी रूपों और क्षेत्रों में सफलता के लिए कोशिश की जा सकती है। दूसरे ग्रहों का साथ मिल रहा हो तो सफलता भी निश्चित है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों शामिल हैं।ये योग मन में सार्वजनिक हित की भावना भर सकता है इसलिए समाज से जुड़े हुए लोग या लोगों से संपर्क रखने वालों के लिए बहुत शुभ परिणाम देने वाले हो सकता है। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली होता है और वो अपने हित की बजाय लोगों के हित की सोचते हैं। ऐसे लोग बहुत दूरदर्शिता से सोचने वाले होते हैं।

कुंडली में सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में - Sun and Mercury in Eleventh House अगर बलवान होकर बैठे हों तो बलवान बुधादित्य योग वाला व्यक्ति चाहता है कि उसकी बात को सुना जाये, समझा जाये। ऐसे व्यक्ति नई नई योजनाओं के बारे में सोचते रहते हैं। नए विचार उनकी ऊर्जा को बढ़ा देते हैं। ऐसे लोगों का दिमाग रचनात्मक चीजों की तरफ आकर्षित होता है। वो हर नई चीज को परख लेना चाहते हैं। उसके अनुभव से गुजर जाना चाहते हैं। कल्पनाशीलता इनकी ताकत और सपने देखते रहना इनकी आदत हो सकती है। मौज मस्ती में समय गुजारना दोस्तों से घिरे रहना इनको अच्छा लगता है। लेकिन संघर्ष के लिए दूसरे ग्रहों का साथ मिलना जरुरी है। कारोबार में नए नए क्षेत्रों की तलाश करना और अपने व्यापार को नई दिशा देना इनसे सीखा जा सकता है।

कुंडली में सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में - Sun and Mercury in Eleventh House अगर बलवान होकर बैठे हों तो व्यक्ति को बहुत अच्छी प्रबंधन क्षमता दे सकता है। ऐसे व्यक्ति प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं , अच्छे शिक्षक बन सकते हैं या राजनीति में सफलता पा सकते हैं। समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं एवं समाज पर गहरी छाप छोड़ सकते हैं। किसी पब्लिक रिलेशन कंपनी में अच्छे पद पर हो सकते हैं या किसी कंपनी की स्थापना कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति हर वक्त जल्दबाजी में रहते हैं खाना खाते हुए , चलते हुए, विचार करते हुए सब कुछ जल्दी करना चाहते हैं।ऐसे व्यक्ति एक ही समय कई काम करने को भी उत्सुक हो सकते हैं। अपनी पसंद की चीजों का संग्रह करने के शौक़ीन हो सकते हैं जैसे कई घड़ियाँ , कई पेन कई मोबाइल आदि। इसलिए ऐसे लोग दोस्तों की संख्या भी बढ़ाते चले जाते हैं। अपने बच्चों से विशेष लगाव हो सकता है और शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी अच्छा कर सकते हैं। अच्छे नेटवर्क की वजह से , मित्रों की सहायता से ऐसे लोग अपने जीवन में सफलता पा लेते हैं।

कुंडली में सूर्य और बुध ग्यारहवें घर में - Sun and Mercury in Eleventh House अगर कमजोर होकर बैठे हों तो ऐसे लोग हीन भावना का शिकार हो सकते हैं। हर वक्त चिंता में रह सकते है। निराशावाद और अवसाद में जा सकते हैं। कला और मनोरंजन में रूचि होने के बावजूद उसे प्रकट करने में नाकाम रह सकते हैं। दोस्तों के बीच अलग थलग पड़ सकते हैं। सबसे कटे कटे रह सकते हैं या दोस्त उसको इग्नोर कर सकते हैं। दूसरे लोगों पर डिपेंड रह सकते हैं। ऐसे लोगों को आगे बढ़ने या निराशा से निकलने के लिए किसी की सहानुभूति चाहिए जो हर वक्त नहीं मिलती। ऐसे व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस कर सकता है , धन की कमी महसूस कर सकता है या दूसरों पर आश्रित हो सकता है। मित्रों की संख्या कम होती है या उनसे विवाद बना रह सकता है। संतान की तरफ से परेशानी महसूस कर सकता है। नाड़ी कंपन, चर्मरोग,दिमाग, फेंफडे, शरीर की स्नायु तंत्र प्रक्रिया,रक्त विकार, पित विकार या सिर दर्द से परेशान रह सकता है।

बुधादित्य योग के सकारात्मक परिणाम तभी मिलते हैं जब कुंडली में दूसरे ग्रहों का साथ मिल रहा हो।बुधादित्य योग के नकारात्मक परिणाम भी तभी मिलते हैं जब कुंडली में दूसरे ग्रहों का साथ नहीं मिल रहा हो। सूर्य और बुध ग्रह से सम्बंधित मानसिक बदलावों और उपायों से इसके नेगेटिव इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है।

अकेले बुधादित्य योग के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए , उसके लिए पूरी कुंडली का विश्लेषण जरुरी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »