राहु नवें घर में (Rahu in ninth house)

राहु नवें घर में (Rahu in ninth house)

राहु(Rahu) के लिए ये अलग और अजीब स्थिति है| यंहा बैठा राहु(Rahu) व्यक्ति को प्रतिकूल और विपरीत बात बोलने वाला और धर्म को नहीं मानने वाला बनाता है| ये व्यक्ति को अपने धार्मिक विश्वासों को छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है चाहे शुरूआती जीवन में कितना ही धार्मिक क्यों न हो । वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में नवां घर(Ninth House) धर्म, संस्कृति, परंपरा और कानून का घर भी माना जाता है । कुंडली(Kundli) में नवें घर(Ninth House) का राहु(Rahu) व्यक्ति को पुण्य कर्म नहीं करने वाला लेकिन किसी कम्युनिटी, गाँव या नगर का नेता बना सकता है । यंहा बैठा राहु(Rahu) व्यक्ति को बुद्धिमान भी बनाता है और एक अच्छा वक्ता भी ,

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में अगर बाकी ग्रहों की स्थिति अच्छी हो तो नवें घर(Ninth House) का राहु(Rahu) राजनीति में अच्छी सफलता दिला सकता है| क्योंकि उसकी भाषण कला से लोग प्रभावित हो सकते हैं । सामाजिक रूप से ऐसा जातक अपने से बड़े स्टेटस वाले व्यक्ति से विवाह कर सकता है, लेकिन इससे उसको परेशानी ही मिलती है । वो कानून की अनदेखी करने वाला हो सकता है , धर्म की उपेक्षा करने वाला और अनैतिक भी हो सकता है| इसलिए राहु(Rahu) का आपके लिए साफ़ सन्देश है कि आपको धर्म और अध्यात्म में रूचि लेनी चाहिए| उसको सीखना और समझना चाहिए और उसके बाद उसको प्रसारित भी करना चाहिए| दूसरे लोगों तक पहुँचाना चाहिए ,इसी में आपकी सफलता छिपी है ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में नवां घर(Ninth House) धर्म, संस्कृति, परंपरा और कानून का घर भी माना जाता है | इसलिए नवें घर(Ninth House) में बैठे राहु(Rahu) वाले लोगों को अपना ध्यान और अन्य पारम्परिक गुप्त विद्याओं की तरफ बढ़ना चाहिए । लेकिन ध्यान रहे ये सिर्फ मन तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसको विचारों के माध्यम से प्रसारित भी करना होगा| क्योंकि आप सिर्फ बौद्धिक स्तर पर अधिक सक्रिय रह सकते हैं । आपको व्यर्थ की व्यस्तता और गपशप से दूर रहना चाहिए । आपको फोकस्ड होना पड़ेगा क्योंकि आपकी मन की स्थिति ठहराव पसंद नहीं करती ,इसलिए एक विषय से दुसरे विषय पर घूमते रह सकते हैं ।

प्रेम संबंधों के मामले में आप भावनात्मक रूप से तो मजबूत हो सकते हैं| लेकिन कई बार अपनी ही भावनाओं को नहीं समझ पाने से आपके अंदर द्व्न्द चलते रह सकते हैं या कह सकते हैं आपके अपने आप से संघर्ष जारी रह सकते है|आप रिश्तों में संघर्ष और भ्रम के शिकार हो सकते हैं |इसलिए राहु(Rahu) का आपके लिए साफ़ सन्देश है कि मैडिटेशन करें और प्रैक्टिकल बनने और प्रयोग करने की तरफ बढ़ें| इससे आपके अंदर जो शिक्षक की भावना है उसको मजबूती मिलेगी और आपके जीवन में एक शान्ति का अनुभव होगा ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में नवें घर(Ninth House) से भाग्य और लम्बी यात्राओं को भी देखा जाता है|, आपको लम्बी यात्राओं और विदेश एवं विदेशियों से भी फायदा मिल सकता है| खासकर तब जब यात्रा का मोटिव धर्म या ज्ञान का प्रसार हो ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में राहु(Rahu) संचार और संचार माध्यम का भी कारक ग्रह(Grah) है| नवें घर(Ninth House) में बैठा राहु(Rahu) जानकारी को इकट्ठा करने और उसको प्रसारित करने की तरफ प्रेरित करता है| लेकिन इसका पूरा फायदा लेने के लिए आपको भावनात्मक और मानसिक स्तर से आगे विचारों को मूर्त रूप देने की तरफ कोशिश करनी होगी । आप इंटिमेसी में सहज महसूस नहीं करते और जीवन की जटिलताओं से मुक्त होना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए जरुरी प्रयास नहीं कर पाते| इसलिए राहु(Rahu) की आपसे अपेक्षा है कि आप फोकस्ड रहें और अपने आप के साथ स्वाभाविक बनें , सहज बने । वैसा ही व्यवहार खुद के साथ करने की कोशिश करें जैसा अक्सर आप दूसरों की सहायता करते हुए , उन्हें सलाह देते हुए या गाइड करते हुए करते हैं ।

आपको जीवन में ज्यादा समझौते नहीं करने चाहिए और खुद के प्रति ईमानदारी बरतनी चाहिए । आपको अपनी बातों पर अडिग रहना सीखना होगा |अपने कॉन्फिडेंस का उपयोग दूसरों की भलाई में लगाने का प्रयास करना चाहिए ।आपको छोटे छोटे संशयों, संदेहों और दैनिक जीवन की क्षुद्रताओं से ऊपर उठना होगा । कुंडली(Kundli) में नवें घर(Ninth House) में बैठे राहु(Rahu) का आपके लिए एक ख़ास सन्देश है कि अपने ज्ञान और सूचना को प्रसारित करें| अपने मन की गहराईओं में गोते लगाएं और वंहा से जो विचार पैदा हुए हैं उनको धरातल पर लेकर आएं और दूसरे लोगों तक पहुचायें | विषय अगर धर्म संस्कृति या परम्परा से सम्बंधित हो तो और भी अच्छा , यही आपके लिए मूल मन्त्र है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »