राहु मिथुन राशि में (Rahu in Gemini Sign)

राहु मिथुन राशि में (Rahu in Gemini Sign)

हमारा विषय है : राहु मिथुन राशि में (Rahu in Gemini Sign) हो तो क्या परिणाम हो सकते हैं ? वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) के राशि चक्र में तीसरे नंबर पर मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) आती है| यह द्विस्वभाव वाली राशि(Rashi) है जिसका मालिक बुध(Mercury) ग्रह(Grah) है| बुध ग्रह(Grah) वाणी का कारक होता है इसलिए ऐसे लोगों में कम्युनिकेशन स्किल्स भरी होती हैं । आज के समय में देखें तो राहु(Rahu) संचार और संचार माध्यमों का कारक ग्रह(Grah) है| इसलिए यंहा बैठा राहु(Rahu) व्यक्ति को सफलता की गारंटी देता है| ऐसा व्यक्ति जानता है कि उसे किस तरह अपना काम निकालना है| उसे भरोसा होता है कि सब कुछ ख़त्म नहीं हो जायेगा| उसके अंदर एक उम्मीद की लौ हमेशा जलती रहती है| उसे लोगों की सहानुभूति भी मिलती है और दोस्तों का साथ भी । कुंडली(Kundli) में राहु(Rahu) की स्थिति द्वि स्वभाव राशि(Rashi) में होने की वजह से इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल होता है , क्योंकि ये एक क्षण में गुस्सा करते हैं और दूसरे पल शांत हो जाते हैं।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में अगर राहु मिथुन राशि में ( Rahu in Gemini Sign ) बैठा हो तो जातक बुद्धिजीवी और स्वतंत्र होते हैं | लेकिन कभी कभी घबराहट ,निराशावाद और अधीरता की प्रवृति आ सकती है। ऐसे व्यक्ति अपनी आज़ादी में दखल बर्दाश्त नहीं कर पाते और किसी भी औपचारिकता से दूर भागते हैं | अगर मजबूरी में दखल बर्दाश्त करना भी पड़े तो ये उस परिस्थिति से ही पलायन करना पसंद करेंगे । इसलिए राहु(Rahu) का आपके लिए सन्देश है कि बेहतर समाज में सब कुछ अनौपचारिक नहीं हो सकता| आपको पलायन से बचना होगा और समस्या या परिस्थिति का मुकाबला करना होगा । अक्सर देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति एक समय में कई काम करने की कोशिश करते हैं| जल्दबाज़ी करते हैं और शॉर्टकट ढूंढते हैं | इसी चक्कर में इनको एक ही काम को कई बार करना पड़ सकता है । ऐसे व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने वाले हो सकते हैं| समाज और सामाजिक गतिविधियों से दूर रहने वाले हो सकते हैं| क्योंकि इनका मूल मन्त्र है आज़ादी ।

कुंडली(Kundli) में अगर राहु मिथुन राशि में ( Rahu in Gemini Sign ) बैठा हो तो राहु(Rahu) आपसे अपेक्षा करते हैं कि समाज के दायरे में रहकर सहयोग करना सीखिए| अभी तक आप समाज को जिस नज़र से देखते आये हैं उसे बदलने कि कोशिश कीजिये | संक्षेप में कहें तो दूसरों कि नज़र को भी समझिये , अपना नजरिया बदलिए और दूसरों का नजरिया समझिये । अगर ऐसा नहीं भी करते हैं तो परिस्थितिया आपको मजबूर कर सकती हैं इसलिए व्यवहारिक बनना ही आपका समाधान है।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बुध परिवर्तन और संचार का कारक है इसलिए मिथुन(Gemeni) राशि(Rashi) के लोगों की भाषा शैली अच्छी होती है | कोई भी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाते हैं और कुछ रहस्यमयी कार्य करते हैं । मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) के लोग मीडिया और कला क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यंहा बैठा राहु(Rahu) इस टैलेंट को और बढ़ा देता है |

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार बुध परिवर्तन और संचार का कारक है|ऐसे व्यक्ति अपने आस पास के वातावरण और परिस्थितियों के प्रति आंतरिक रूप से बहुत ही जागरूक होते हैं| वो हलके से परिवर्तन को भी भांप लेते हैं |और सबसे ख़ास बात ऐसे लोग ब्रह्माण्ड और आकाश से संचारित चीजों के प्रति बहुत ही संवेदनशील होते हैं, माध्यम चाहे कोई भी हो| इसलिए ऐसे लोग अध्यात्म , रहस्य और गूढ़ विचारों में गहरी रुचि और समझ रखने वाले हो सकते हैं । कुंडली(Kundli) में अगर राहु मिथुन राशि में ( Rahu in Gemini Sign ) बैठा हो तो राहु(Rahu) की आपसे अपेक्षा है कि लोगों की भलाई के लिए आप अपने अर्जित ज्ञान का प्रसार जरूर करेंगे| यही आपके इस जीवन का एकमात्र लक्ष्य और ध्येय होना चाहिए । ऐसे व्यक्ति बातूनी हो सकते हैं , अपने ज्ञान का बखान करने वाले हो सकते हैं |लेकिन किसी भी व्यक्तिगत और वो भी खासकर भावनात्मक प्रतिक्रिया को बर्दाश्त नहीं कर पाते । आपके लिए शिक्षण, लेखन, मॉडरेटर , स्ट्रैटेजिस्ट, प्लानर , कला , मीडिया , रेडियो , सिनेमा आदि कई क्षेत्र हो सकते हैं जंहा आप अपनी सेवाएं दे सकते हैं|

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार मिथुन राशि के लोग बुद्धिजीवी और स्वतंत्र होते हैं |इसके अलावा और विस्तार में जांयें तो रचनात्मकता के अलावा आपको समाज सुधारों या नागरिक अधिकारों पर काम करना चाहिए और यही राहु(Rahu) की अपेक्षा भी है । ऐसे व्यक्ति अपनी आज़ादी के लिए रिश्तों को दांव पर लगा सकते हैं| अपनी आज़ादी के सामने दूसरों के अधिकार और भावनाएं इनके लिए कोई मूल्य नहीं रखती। कई बार देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति विवाह जैसी संस्था में भी कोई भरोसा नहीं रखते और अपनी अंतरंगता के लिए कुछ भी कर सकते हैं| कुंडली(Kundli) में अगर राहु मिथुन राशि में ( Rahu in Gemini Sign ) बैठा हो तो राहु(Rahu) व्यक्ति को गुप्तता सिखा देता है | अपने आस पास एक रहस्यमयी वातावरण बनाने का प्रयास कर सकता है| इसलिए कई काम ऐसे हो सकते हैं जो समाज के विरुद्ध हों लेकिन ज़िन्दगी भर गुप्त ही रहते हैं । आपको संवाद कौशल के साथ साथ व्यवहारिकता सीखने कि जरुरत है|

कुंडली(Kundli) में मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) में बैठे राहु(Rahu) के कारण आप एक जन्मजात शिक्षक हैं |लेकिन अपना फ़र्ज़ भूल चुके हैं इसलिए अध्यात्म और गुप्त विद्याओं की शिक्षा देना आपका मूल मन्त्र है । इसके अलावा आपको लोगों से संपर्क बढ़ाना चाहिए| लोगों के दिलों , भावनाओं और उनकी वेदना को समझना चाहिए |क्योंकि आपकी संवेदनशीलता उनकी असल समस्या को समझ सकती है और उसका समाधान भी कर सकती है |आप एक अच्छे हीलर साबित हो सकते हैं । आपको रोग और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। तंत्रिका तंत्र और श्वांस से संबंधित, खासकर सुनने की समस्या से ऐसे लोग ग्रसित हो सकते हैं । क्षय रोग,दमा और एनीमिया जैसे रोग भी समस्याएं बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »