राहु गोचर-कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius) 23 सितम्बर 2020 से 12 अप्रैल 2022

राहु गोचर-कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius) 23 सितम्बर 2020 से 12 अप्रैल 2022

राहु गोचर की इस कड़ी में आज हमारा विषय है :राहु गोचर-कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius), इसका विस्तार से विश्लेषण , अध्ययन और आकलन शुरू करने से पहले थोड़ा कुम्भ राशि और राहु ग्रह के बारे में जान लेते हैं। वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) के राशि चक्र में ग्यारहवीं राशि कुंभ है जिसका स्वामी शनि होता है। शनि न्याय का देवता है और धीरे धीरे चलता है इसीलिए इसको शन्यैश्चर भी कहा जाता है । कुम्भ राशि के जातक काफी समझदार और दयालु होते हैं| इसीलिए मित्र बनाना और सामाजिक भलाई के काम करना इनको अच्छा लगता है| हालाँकि इनको अपने काम में दखलंदाज़ी बिलकुल भी पसंद नहीं होती । ऐसे जातक एक अच्छे टीम लीडर और टीम प्लेयर साबित होते हैं| कई बार देखा गया है कि ये लोग अपने सपनों में खोये रहते हैं और अक्सर अपनी भावनाओं को साँझा नहीं करते । वंही राहु(Rahu) सांसारिक धन चाहता है और सभी भौतिक सुखों पर कब्ज़ा करना चाहता है। राहु मिथुन राशि में उच्च तथा धनु राशि में नीच का माना गया है । कुंडली में राहु को भ्रम का कारक माना जाता है ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार राहु पश्चिम दिशा का स्वामी , वायु तत्व और तमोगुणी है । राहु(Rahu) से अचानक धन प्राप्ति , शराब, नशा , जासूसी, अचानक दुर्घटना का विचार भी किया जाता है । अफवाह और ज़हर फ़ैलाने का कारक भी राहु को माना जा सकता है| इसलिए आज के समय में राहु को सभी गैजेट और सोशल मीडिया का कारक भी कह सकते हैं । राहु ग्रह भौतिक पिंड नही है, ये एक छाया ग्रह है| इसका स्वभाव शनि की तरह होता है ।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में 23 सितंबर 2020 से राहु(Rahu) का गोचर वृषभ राशि में रहेगा ये गोचर आपकी राशि से चौथे घर में पड़ेगा। इस स्थिति को अच्छा नहीं माना गया है ये दुःख देने वाली स्थिति है लेकिन कुंडली में दुसरे आस्पेक्ट भी होते हैं इसलिए थोड़ी सी सावधानी से आप इसके दुष्प्रभावों से बच सकते हैं।हमारे आज के विषय :राहु गोचर-कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius) के पारिवारिक और मानसिक पक्ष के विश्लेषण करें तो इस गोचर के दौरान आप मानसिक रूप से बेचैन रह सकते हैं आपको कुछ समय के लिए अशांति घेर सकती है। ये अशांति और परेशानी पारिवारिक जीवन को लेकर भी हो सकती। इस दौरान आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में राहु(Rahu) को भ्रम के कारक माना गया है , इस दौरान आप भ्रमित हो सकते हैं। आप परिवार के दुसरे सदस्यों पर अपने विचार थोप सकते हैं। आत्मविश्वास तो ठीक है लेकिन जब यही आत्मविश्वास दूसरों पर निर्णय थोपना शुरू करता है तो रिश्तों में कड़वाहट आना स्वाभाविक है| जिसे आप नज़रअंदाज कर सकते हैं । आपको अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अलग अलग दिशाओं से हटाकर एक निश्चित उद्देश्य और लक्ष्य के लिए करना होगा । आपको हवा में महल बनाने की आदत से भी छुटकारा पाने की जरुरत है । राहु की आपसे यही अपेक्षा है और सन्देश भी। जुलाई अंत से लेकर नवंबर शुरुवात तक का समय विशेष सावधानी बरतने का है।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में राहु(rahu) धोखेबाजों, विदेशी भूमि में संपदा विक्रेताओं, ड्रग तस्करों , विष व्यापारियों, निष्ठाहीन और अनैतिक कृत्यों, आदि का प्रतीक रहा है। राहु का परिवर्तन दुर्घटनाओं का कारक भी होता हैं। इसी सन्दर्भ में हमारे आज के विषय : राहु गोचर-कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius) के गहराई से विश्लेषण करें तो इस दौरान आपका किसी वाहन या प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है। वैसे भी इस दौरान आपको वाहन चलते समय सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन थोड़ा सावधानी के साथ। डाक्यूमेंट्स को सावधानी के साथ पढ़ें नहीं तो धोखा हो सकता है। अपनी माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। राहु के आपके लिए सन्देश है कि आपको अपनी सोचने की क्षमता , चिंतन प्रणाली को और विकसित करना चाहिए | इसलिए अपने फैसले आपको खुद लेने की आदत बना लेनी चाहिए । इस समय आप समाज और संगठन के लिए काम करते हुए, अपनी निजी स्वतंत्रता के लिए परेशान रह सकते हैं ।

आपके लिए सन्देश है कि सेवा या अपनी भूमिका निभाते हुए आपको अपने अधिकारों का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए । प्रेम संबंधों में आदर्शवादिता आड़े आ सकती है| इसके अलावा आपको अपनी कम्युनिकेशन पावर को विकसित करने की जरुरत है| अपनी प्रशंसा सबको अच्छी लग सकती है लेकिन ध्यान रखें आपके आस पास चाटुकार इकट्ठे हो सकते हैं और आपका नुक्सान कर सकते हैं ।वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में राहु(Rahu) से अचानक धन प्राप्ति या अचानक होने वाली घटनाओं को भी देखा जाता है । आज के सन्दर्भ में तकनीकी शिक्षा के अधिकार भी राहु के पास है। राहु गोचर- कुम्भ राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Aquarius) के शिक्षा , करियर और सामान्य व्यवहार के सम्बन्ध में आकलन करें तो कुछ बातें स्पष्ट होकर निकल रही हैं कि अगर आप स्टूडेंट हैं तो शिक्षा में रूकावट आ सकती है। ध्यान आदि से अपना फोकस बढ़ा सकते हैं।

अगर नौकरीपेशा हैं तो सकर्मियों और अधिकारियों से वाद विवाद बना रह सकता है।अपने व्यवहार में बदलाव लेकर आएंगे तो नुक्सान से बच सकते हैं। लेकिन साल के अंत तक परिस्थितियों में सुधार होगा। अपना मानसिक संतुलन बनाये रखें। आप अच्छी शिक्षा पाने के बावजूद अपने असमंजस और दिवास्वप्न के कारण काफी देर तक बेरोजगार रह सकते हैं। आपके लिए सबसे उपयुक्त करियर शिक्षण संस्थान हो सकते हैं । हालाँकि कानून या रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता मिल सकती है । आपकी रूचि गणित या सांस्कृतिक विषयों में हो सकती है । ऐसे लोगों को उच्च रक्तचाप और दिल की समस्याएं होने की प्रबल संभावनाएं रह सकती हैं | इसके अलावा आपको पैरो एड़ियों में दर्द या वायु विकार होने की संभावनाएं भी बन सकती हैं । इसके अलावा राहु से कुष्ट रोग, चर्मरोग, मानसिक उत्तेजना, विष आदि का विचार किया जाता है । राहू के दोषों में लाभ पाना है तो घर में रॉक सॉल्ट लैंप रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »