राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo) 23 सितम्बर 2020 से 12 अप्रैल 2022

राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo) 23 सितम्बर 2020 से 12 अप्रैल 2022

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार 23 सितम्बर के बाद राहु मिथुन राशि से निकल कर वृष राशि में बैठ चुके हैं। हमने ज्योतिषीय विश्लेषण के लिए जिस विषय को चुना है वो है "राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo)"। इस विषय का विश्लेषण करें उससे पहले कुंडली में कन्या राशि और राहु के विषय में जानना जरुरी है। वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) के राशि चक्र में छठी राशि कन्या राशि है |जिसका स्वामी बुध ग्रह होता है | यह पृथ्वी तत्व की राशि है, इसे द्विस्वभाव राशि माना जाता है । कन्या राशि के लोग विनम्र और मृदुभाषी होते हैं| संयमित रहते हैं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए तर्कसंगत उपाय खोजने वाले होते हैं । वंही राहु(Rahu) को भ्रम का कारक माना जाता है ,ये एक छाया ग्रह है इसका स्वभाव शनि की तरह होता है ।पौराणिक संदर्भों (रेफरेन्सेस ) से देखा जाये तो राहु(Rahu) धोखेबाजों, विदेशी भूमि में संपदा विक्रेताओं, ड्रग तस्करों , विष व्यापारियों, निष्ठाहीन और अनैतिक कृत्यों आदि का प्रतीक रहा है।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में वृष राशि में राहु(Rahu) का गोचर कन्या राशि वालों के लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा।इसलिए हमारे विषय : "राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo)" का गहराई से विश्लेषण करें तो इस गोचर में आप चिंतन मनन बहुत करेंगे। कई मौकों पर आप निर्णय लेने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं। इस समय आप लम्बी यात्राएं कर सकते हैं। जिसमे धार्मिक यात्राएं भी शामिल हैं। आपकी धर्म और अध्यात्म में रूचि बढ़ सकती है। लेकिन हो सकता है आपकी पारम्परिक मूल्यों से रूचि कम हो जाये। किसी यात्रा में हानि या कोई नुक्सान होने की वजह से आपका चिंतन बदल सकता है और आपकी रूचि धर्म और अध्यात्म से विमुख हो सकती है। इसी बनते बदलते चित्त की दशा में जुलाई से सितम्बर के बीच किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं विदेश यात्रा भी हो सकती है।

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार राहु(Rahu) पश्चिम दिशा का स्वामी , वायु तत्व और तमोगुणी है । राहु से अचानक धन प्राप्ति , शराब, नशा , जासूसी, अचानक दुर्घटना का विचार भी किया जाता है । हमारी चर्चा का विषय है: राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo) इसके सांसारिक,भौतिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अध्ययन से कुछ बातें निकल कर आ रही हैं कि कुंडली(Kundli) में राहु का ये गोचर आपको अपने लक्ष्य और उद्देश्यों से भटका सकता है| इसलिए ऐसे लोगों को अपने सपनों और आदर्शों की दुनिया से बाहर निकलकर धरातल पर काम करना पड़ेगा| सांसारिक , भौतिक सुख के लिए राहु(Rahu) के उन तौर तरीकों को भी अपनाना पड़ेगा जिसे आज की दुनिया में व्यवहारिक कहा जाता है| आपको उन चीजों और आदतों पर काम करना पड़ेगा जिसके कारण आपको बार बार धोखा या नुक्सान उठाना पड़ता है ।

नौकरीपेशा लोगों को जो चिकित्सा या किसी सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सफलता मिल सकती है ।अपने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उनके साथ वाद विवाद से बचें। आर्थिक पहलु पर नजर दौड़ाएं तो कारोबार में सफलता मिल सकती है। कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय सफलता देने वाला है। इस गोचर के दौरान आप बेचैनी महसूस कर सकते हैं खासकर दिसंबर से फरवरी के बीच। स्टूडेंट्स के लिए समय संघर्ष करने का है।हमारे विषय : राहु गोचर-कन्या राशि पर प्रभाव(Rahu Transit-Impact on Virgo) का विश्लेषण करने के बाद राहु का आपके लिए साफ़ सन्देश है कि आपको लोगों से संपर्क बढ़ाकर सतर्क रहते हुए अपने व्यवहारिक ज्ञान में इजाफा करना चाहिए| अपने द्वन्द को कम करने के लिए आपको अपनी भाषण कला और विश्लेषण क्षमता पर काम करने की जरुरत है और यही राहु(Rahu) की आपसे अपेक्षा है । । अगर ऐसे लोग राहु के गुण धर्म के हिसाब से अपने आपको ढालने का प्रयास करें तो सभी सांसारिक और भौतिक मामलों में सफलता मिल सकती है| क्योंकि ऐसे व्यक्ति अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं |

हालाँकि स्वभाव से आप परफ़ेक्शनिस्ट, आलोचक एवं रूढ़िवादी विचार के हो सकते हैं। इस दौरान आपको अपने खान पान के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए| आपको आंत और कब्ज की शिकायत हो सकती है |इसके अलावा यौन अंगों में परेशानी हो सकती है। राहू(Rahu) के दोषों में या बुरे दौर में लाभ पाना है तो घर में रॉक सॉल्ट लैंप रखें। राहु के मन्त्र का जाप करें। राहु ग्रह से सम्बंधित कुछ मानसिक क्रियाओं से राहु के नेगेटिव इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »