शनि का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव(Saturn Transit-Impact on Gemini Sign)(24 Jan 2020 to 17 Jan 2023)

शनि का गोचर- मिथुन राशि पर प्रभाव(Saturn Transit-Impact on Gemini Sign) (24 Jan 2020 to 17 Jan 2023)

हमारा विषय है : शनि का गोचर-मिथुन राशि पर प्रभाव(Saturn Transit-Impact on Gemini) इसका विश्लेषण करें तो मिथुन राशि के लोग दबाव महसूस करेंगे , मानसिक तौर पर अलगाव महसूस करेंगे । शनि एक अनुशासित और न्यायप्रिय गृह है इसलिए ये चरण आपको अनुशासित तरीके से रहने , ध्यान से खर्च करने के लिए मजबूर कर सकता है । वित्तीय प्रवहः स्थिर रहेगा । सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है । मिथुन राशि के लोगों के लिए शनि आठवें घर में होंगे जिससे ढैया की शुरुवात होगी । यही वो समय है अपने साधन के बारे में जागरूक और अनुशासित होने का ।ये वो समय होगा जब शनि आपके साथ सौम्य व्यवहार करेगा और आपको सीखने और आगे बढ़ने का अवसर देगा ।काम के समय , परिस्थिति और एनवायरनमेंट में बदलाव आएगा । करियर ग्रोथ, जॉब चेंज हो सकती है , लेकिन स्वयं को साबित करने की जरुरत समय समय पर पड़ेगी ।

शनि का गोचर-मिथुन राशि पर प्रभाव(Saturn Transit-Impact on Gemini) का और गहराई से विश्लेषण करें तो मिथुन राशि वालों के लिए मौजूदा रिश्ते प्रतिबद्धता की मांग करेंगे । पुराने तरीके अब ख़त्म हो जायेंगे या छोड़ने पड़ेंगे । सेहत पर लगातार ध्यान देने की जरुरत है । काम करने का समय बढ़ सकता है । शनि आपके दुसरे, पांचवें और दसवें घर को देखेगा जिसका अर्थ है आपके दृश्टिकोण में परिवर्तन । काम पर फोकस चाहिए । जो लोग अपने बच्चों की शादी के बारे में सोच रहे हैं उहे अब ज्यादा समय देना पड़ेगा ।मिथुन राशि वाले लोग दबाव महसूस करेंगे , भारी काम परिवार के कामों का लगातार बोझ महसूस होगा । इस दौरान अपना समय , ऊर्जा , संसाधनों का उपयोग बहुत समझदारी से करें , शुरुवात में घुटन महसूस हो सकती है । इस दौरान सही तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए ।अपना पूरा ध्यान अपने करियर, अपने वित्त , रिश्ते और सेहत पर लगाएं । भूतकाल को भूल जाना सबसे जरूरी है ।

शनि का गोचर-मिथुन राशि पर प्रभाव(Saturn Transit-Impact on Gemini) का विश्लेषण बताता है कि ये समय तीव्र आध्यात्मिक विकास और अवचेतन पर काम करने का समय है । ये व्यक्तिगत विकास और मूल्यवर्धन के लिए बेहतरीन चरण है । हर तरीके की बचत करें , काम बोलें, सौम्य बोलें । बेहतर खानपान पर ध्यान दें ढैया का डर सिर्फ उन्ही को है जो प्रतिबद्धता और स्वयं के विकास से दूर भागने का प्रयास करेंगे या भागना चाहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »