मेष राशि 2020 (Aries Zodiac Sign 2020)

मेष राशि 2020 (Aries Zodiac Sign 2020)

मेष(Aries) राशि(Zodiac) के लोगों के लिए ये साल उम्मीद लेकर आया है और एक नई दिशा देगा हालाँकि साल की शुरुआत में कुछ रुकावटें रहेंगी, सहकर्मियों के साथ तनाव बनेगा,संघर्ष महसूस करेंगे, लेकिन बाद में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा , प्रेम प्रसंग में कठिनाइओं के बावजूद सफलता मिलेगी । ये साल अपने आपको मानसिक रूप से मजबूत करने का है अपने आपको सकारात्मक सोच में ढालने का प्रयास करें , क्योंकि आने वाले समय में आपको पारिवारिक संपत्ति से लाभ मिलने के संकेत हैं । आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी लेकिन जून जुलाई करियर के हिसाब से सही नहीं है, इसलिए जॉब चेंज करने की न सोचें । स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है , विदेश यात्रा के योग हैं , जनवरी फरवरी में अचानक धन मिलने के योग हैं । घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें । बिजनेसमैन के लिए नया काम शुरू करने का सही समय है उनकी नई योजनाएं सफल होंगी। यह समय है उन कार्यों को करने का जो आपने बहुत पहले से सोच रखे हैं । ये बदलाव का समय है । इस बदलाव के दौरान आपको करियर के हिसाब से बहुत अवसर मिलेंगे । करियर ग्रोथ के साथ जिम्मेदारी बढ़ेगी और काम की अवधि भी बढ़ेगी। इस दौरान आपको अपने बड़े लोगों की सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा । मेष(Aries) राशि(Zodiac) के जो लोग काफी समय से शादी का सोच रहे थे उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा । और जो लोग काफी समय से अच्छी नौकरी की तलाश में भटक रहे थे , उन लोगों को अच्छी नौकरी मिलने का अच्छा योग बन रहा है।यह बदलाव का समय अपने साथ आयोजन और आप में अंतर्दृष्टि लेकर आएगा जिससे आप जमीन पर रहकर काम कर सकें । आप पारिवारिक कार्यों की वजह से बोझिल महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने अंदर परिपक्वता की भावना महसूस करेंगे । आप वह भूमिक अदा करने की तरफ बढ़ेंगे जो आपको लगता था की वह केवल बड़े ही पूर्ण कर सकते हैं । इस दौरान आपको अपने अंदर कई बदलाव लाने होंगे खासतौर से व्यावहारिक रूप में जिससे आप अपना काम बेहतर तरीके से कर सकने की राह पकड़ पाएं । परंतु आपको आपने माता-पिता का ख्याल रखना होगा, तथा अपने जीवनसाथी की भी सेहत की देखरेख करनी पड़ सकती है। आपका अपने अहंकार और झूठी शान के कारण हुई समस्याओं से मुक्ति पाने का समय आ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »