कर्क राशि 2020 (Cancer Zodiac Sign 2020)
- By admin
- Posted in Year 2020
- On April 1, 2020
- No Comments.
कर्क राशि 2020 (Cancer Zodiac Sign 2020)
कर्क(Cancer) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए ये साल बहुत ही महत्वपूर्ण है , इस साल आपसे लोगों की उम्मीद बढ़ेगी, काम का बोझ बढ़ेगा लेकिन प्रोग्रेस,ग्रोथ के साथ साथ इनकम भी बढ़ेगी , लेकिन धीरे धीरे । पूरे ग्रह(Grah) गोचर(Transit) को ध्यान में रखते हुए आपके लिए एक सन्देश है कि आप मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करें । प्रत्येक काम को प्लांनिंग के साथ करें क्योंकि बड़ी जिम्मेदारी सँभालने के लिए मानसिक शांति भी जरुरी है,अशांत मन से लिए फैसलों के कारण पछताना पड़ सकता है । अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ कमजोर है सावधानी बरतें , अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें खासकर पित्त सम्बन्धी समस्याएं घेर सकती हैं । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी लेकिन भावनाओं में बहकर लिए गए फैसले आपको परेशानी में डाल सकते हैं । स्टूडेंट्स के लिए सामान्य वर्ष है , मेहनत करनी पड़ेगी और संघर्ष चलता रहेगा । कारोबारी लोग अगस्त के बाद कुछ नया करेंगे तो फायदा मिलेगा। वर्क प्रेशर, मानसिक तनाव और धन की कमी बनी रह सकती है , जॉब छोड़नी पड़ सकती है । पारिवारिक जीवन में भी तनाव बन सकता है । हालाँकि किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा लेकिन पेट में कोई नयी समस्या खड़ी हो सकती है । आप इस समय कई चीजों और विचारों को विस्तार देना चाहते हैं , ये समय नयी चीजों में , नए व्यापार में इन्वेस्ट करने का नहीं है बल्कि जो आपके पास है उसे बचाने और सँभालने का है । ये समय नया सीखने, अपने अंदर कमियां खोजने और उन्हें दूर करने का है ।अगस्त के बाद कुछ बदलाव होंगे । आपके धन में वृद्धि होगी लेकिन बहुत धीमी , आपको अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है । ज्यादा वर्क प्रेशर और सहकर्मियों से मनमुटाव के कारण आपको जॉब चेंज करना पड़ सकता है । नई जिम्मेदारियां आपको परेशान कर सकती हैं , लेकिन ध्यान रखें ये आपकी तरक्की के लिए ही होगा क्योंकि ये सब परेशानियां कुछ समय के लिए ही हैं । इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरुरत है आपको पुरानी आदतों में बदलाव लाना होगा , अपनी लाइफस्टाइल को बदलना होगा । इस समय आप अपने शरीर और मन को साफ़ रखें नहीं तो भावनात्मक रूप से कोई समस्या खड़ी हो सकती है । अपनी भावुकता के चलते अगर आप जॉब चेंज या स्थान परिवर्तन करते हैं तो ये समय सही नहीं है , बेहतर होगा कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ मनमुटाव दूर करें और अच्छे समय का इंतजार करें । प्रेम संबंधों में सावधानी बरतें, मतभेद हो सकते हैं इसलिए ये समय फ्रंटफुट पे खेलने का नहीं बल्कि बैकफुट पर खेलने का है । इस समय आप अपने आप का और दूसरों का भरोसा खो सकते हैं , बेहतर यही है कि अपनी लाइफस्टाइल में सुधार किया जाये और कुछ पुरानी आदतों को बदला जाये क्योंकि आगे आने वाला समय अच्छा है ये साल आपके लिए जीवन में बदलाव और सुधार लेकर आएगा , सच्चाई से सामना होगा जिससे आपको जीवन की सूक्षम गहराईओं को समझने का मौका मिलेगा। हालाँकि इस चरण में व्यवसाय में वृद्धि, नौकरी में बदलाव और व्यापार में तेजी आएगी ।आप स्वयं को दूसरों की राय और सेल्फ परसेप्शन के बीच झूलता महसूस करेंगे । इस दौरान परिवार और उनके प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी । माता पिता की सेहत का ध्यान रखें । किसी नयी जगह पर जा सकते हैं निजी या कार्य के कारन यात्रा योग है । कर्क(Cancer) राशि(Zodiac) वालों को इस दौरान अपने करियर में कई कमिओं, खामियों और कमजोरी का एहसास होगा हालाँकि जमीन प्रॉपर्टी वाहन आदि से लाभ के योग हैं किन्तु इसमें अभी थोड़ा समय है । कुछ सामाजिक रिश्ते भी परेशान कर सकते हैं। आप अपने कुछ रिश्तों में तनाव, परेशानी या उलझन महसूस कर सकते हैं । कर्क(Cancer) राशि(Zodiac) वाले लोग इस चरण में स्वयं के बारे में बहुत कुछ नया जानेंगे और सीखेंगे । आप सिर्फ स्वयं से जुडी चीजें ही कर सकते हैं दूसरों का व्यवहार आपके हाथ में नहीं है । विवाह में कुछ समस्याएं आ सकती है , निजी तौर पर कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं । कार्य क्षेत्र में सीनियर के साथ और परिवार में बड़ों के साथ वाद विवाद से बचें । जीवन के बदलाव को स्वीकार करें ।