मकर राशि 2020 (Capricorn Zodiac Sign 2020)

मकर राशि 2020 (Capricorn Zodiac Sign 2020)

मकर(Capricorn) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए अगस्त तक का समय संघर्षपूर्ण रहेगा , कुछ सेटबैकस भी लग सकते हैं । ये समय आपके धैर्य की परीक्षा लेगा अगर आप नौकरीपेशा हैं तो काम का बोझ बढ़ेगा , सहकर्मियों से सहयोग नहीं मिलेगा , आप नयी नौकरी की तलाश में जुट सकते हैं । आपको लग सकता है जैसे आपकी हर तरफ से परीक्षा ली जा रही है , अपने आपको साबित करना पड़ सकता है । अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें , मानसिक तौर पर भी परेशान रह सकते हैं । आपका फोकस सामाजिक रिश्तों और प्रेम प्रसंगों पर रहेगा हालाँकि कुछ दोस्तों और भाई बहनों से दूरियां बढ़ सकती है । दूसरों कि तरफ से उम्मीद और दबाव महसूस करेंगे ,इस समय आपको कई बार लगेगा जैसे अपने आपको साबित करना पड़ रहा है । हालाँकि मकर(Capricorn) राशि(Zodiac) के जातक काम के प्रति जुनूनी और अच्छी संगठन क्षमता रखते हैं । इस समय आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ होगी लेकिन जिम्मेदारी भी बढ़ेगी ।ये समय अपने अंदर झाँकने का है , अपने आपको बदलने का है , ध्यान विधियों का प्रयोग करके फायदा ले सकते हैं । अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए और अपने आपको और फ्लेक्सिबल बनाइये ।आर्थिक मोर्चे पर ध्यान से काम करें , ये समय बचत करने का है खर्चों में बढ़ोतरी से आपकी बचत की रकम भी जा सकती है ।कोई जमीन जायदाद या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो फैसला सोच समझकर लें , खुद के या परिवार के किसी सदस्य की बीमारी पर खर्च हो सकता है । दरअसल ये समय गुणात्मक परिवर्तन का है जो आपको पूरी तरह से बदलने को तैयार है , आपकी रूचि अगर ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने में होती है तो निश्चित रूप से आपको समाज में मान सम्मान मिलने वाला है । सोच समझकर इन्वेस्ट करें । इस समय आपको जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखने को मिलेंगे इसलिए अपनी कमियों की पहचान करें और आने वाले समय में अपनी कमजोरियों को दूर करके अपने आपको अपडेट रखें। आंतरिक द्वन्द का सामना करना होगा धैर्य आपकी परीक्षा लेगा । दुसरे लोगों कि सलाह ध्यान से सुनें , अपनी कमजोरियों को पहचान कर उसे दूर करने का प्रयास करें निश्चित ही शनि(Shani) का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा । आपको श्वांास और आंखो की बीमारी के अलावा उच्चा रक्त चाप की परेशानी हो सकती है, आपको जोड़ो, चर्म रोग, और तंत्रिका जैसे रोग भी पीड़ित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »