मिथुन राशि 2020 (Gemini Zodiac Sign 2020)
- By admin
- Posted in Year 2020
- On April 1, 2020
- No Comments.
मिथुन राशि 2020 (Gemini Zodiac Sign 2020)
मिथुन(Gemini) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए साल 2020 एक मौका लेकर आया है, हालाँकि स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा , लेकिन करियर में ग्रोथ निश्चित है चारों तरफ से सकारात्मक प्रभाव रहेगा लेकिन उसके लिए आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और एक्शन मोड में आना होगा । अगर आपको तरक्की चाहिए तो सबसे पहले आपको कमिटेड होना होगा , क्योंकि आर्थिक रूप से भी ये समय अच्छा है इसलिए ये एक मौका है इसको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए , हालाँकि अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ कमजोर है इस समय नौकरी आदि में बदलाव न करें तो अच्छा है ।स्टूडेंट्स के लिए ये साल सामान्य है । नया व्यापार शुरू करने से पहले रिस्क फैक्टर को जरूर देख लें , प्रेम प्रसंगों में टकराव से बचें पार्टनर का ख्याल रखें । मानसिक द्वन्द बना रहेगा , फैसले लेने में कठिनाई आएगी मन को स्थिर करने की कोशिश करें और समय का फायदा उठाने के लिए एक्शन मोड़ में आ जाएँ ।काम के समय , परिस्थिति और एनवायरनमेंट में बदलाव आएगा । करियर ग्रोथ, जॉब चेंज हो सकती है , लेकिन स्वयं को साबित करने की जरुरत समय समय पर पड़ेगी। मिथुन(Gemini) राशि(Zodiac) वालों के लिए मौजूदा रिश्ते प्रतिबद्धता की मांग करेंगे । पुराने तरीके अब ख़त्म हो जायेंगे या छोड़ने पड़ेंगे । सेहत पर लगातार ध्यान देने की जरुरत है । काम करने का समय बढ़ सकता है । काम पर फोकस चाहिए । जो लोग अपने बच्चों की शादी के बारे में सोच रहे हैं उहे अब ज्यादा समय देना पड़ेगा ।मिथुन राशि वाले लोग दबाव महसूस करेंगे , भारी काम परिवार के कामों का लगातार बोझ महसूस होगा । इस दौरान अपना समय , ऊर्जा , संसाधनों का उपयोग बहुत समझदारी से करें , शुरुवात में घुटन महसूस हो सकती है । इस दौरान सही तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए । अपना पूरा ध्यान अपने करियर, अपने वित्त , रिश्ते और सेहत पर लगाएं । भूतकाल को भूल जाना सबसे जरूरी है । इस समय जो सबसे बड़ी बात होगी कि आपका खोया हुआ कॉन्फिडेंस आपको वापस मिलेगा , आप अपने आपको खुले आसमान में उड़ने जैसा महसूस करेंगे और अपने स्किल्स और टैलेंट का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी , प्रेम की गहराइयों को अनुभव करेंगे तथा पति पत्नी के संबंधों में भी मिठास बनी रहेगी । जिनकी उम्र शादी के लायक हो गयी है उनकी शादी होगी और सैर सपाटों का एक दौर चलेगा । नए लोगों से सम्बन्ध बनेंगे व्यापार में फायदा मिलेगा । किसी महिला मित्र से फायदा होगा तथा संबंधों में नए आयाम जुड़ेंगे । मीडिया और कला क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।स्टूडेंट्स जो किसी रिसर्च वर्क से जुड़े हैं उनको फायदा मिल सकता है , विदेश यात्रा का योग भी बन रहा है लेकिन अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें । वाहन आदि सावधानी से चलाएं दुर्घटना होने का अंदेशा है । इस समय आप कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं , किसी प्रॉपर्टी में भी धन लगा सकते हैं, परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा । अपने सपनों को पूरा करने का समय है लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और लोगों से मेलजोल बढ़ाएं। आपकी आर्थिक उन्नति का समय है , बशर्ते अपनी पुरानी आदतों से बाहर निकलें । इसके अलावा कभी कभी घबराहट,निराशावाद,दब्बूपन और अधीरता की शिकायत हो सकती है। क्षय रोग,दमा और एनीमिया जैसे रोग समस्याएं बन सकते है।