सिंह राशि 2020 (Leo Zodiac Sign 2020)

सिंह राशि 2020 (Leo Zodiac Sign 2020)

सिंह(Leo) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए करियर में ग्रोथ साफ़ नज़र आती है नई नौकरी तलाश रहे लोगों को बेहतरीन मौके मिलेंगे कुल मिलकर ये साल पीछे मुड़कर देखने का नहीं है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा , हालाँकि पेट,कमर और तनाव जैसी समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है फिर भी आपके लिए ग्रह(Grah) गोचर(Transit) एक सन्देश लिए हुए है कि अपनी फिटनेस को बरकरार रखें, योग करें , मैडिटेशन करें ज्यादा फायदा मिलेगा , क्योंकि इस साल आपको आध्यात्मिक जगत में भी सफलता मिलेगी, प्रसन्नता का अनुभव करेंगे । आर्थिक रूप से मजबूती आएगी । स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा समय है कम्पटीशन एग्जाम में सफलता मिल सकती है । पारिवारिक जीवन में कुछ कठिनाई आएगी संबंधों में खटास आ सकती है अपनी ईगो को कण्ट्रोल में रखें । प्रेम संबंधों में ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती है । अक्टूबर नवंबर में सावधानी बरतें । दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें , ये समझने की कोशिश करें की मतभिन्नता एक स्वाभाविक प्रक्रिया है इसे मनभिन्नता में न बदलें । ध्यान रखें आप जीवन की धुरी नहीं हैं अगर किसी की सहायता कर रहे हैं तो अपने आपको एक जरिया मानें और भगवान् का धन्यवाद करें की आपको इस काबिल बनाया । सिंह(Leo) राशि(Zodiac) के लोगों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने का समय है । पुराने पारिवारिक और कानूनी विवाद हल होने का समय आ गया है । ध्यान रखें किसी भी तरह अपने समय को व्यर्थ न जाने दें समय का सदुपयोग करें । आपके अंदर उत्साह बना रहेगा । हालाँकि उत्साह और समर्पण से उपलब्धियां संभव हैं लेकिन ध्यान रखें आपके परिवार जन , भाई बहिन और कुछ पुराने साथी आपसे दूरी बना सकते हैं । यह समय खुद पर ध्यान केंद्रित करने का समय है जो आपको अपनी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर देगा । कुछ पुराने मतभेद और पेशेवर तौर पर चले आ रहे द्वन्द दूर होने का भी समय है । अपने अतीत से सीखना , अपने आपको व्यवस्थित करने और खुद को सुधारने का समय है । आपकी क्रिएटिविटी और एनर्जी लेवल में सुधार आएगा जिससे आप पहले के मुकाबले हल्का और आनंदित महसूस करेंगे । कुछ रिश्ते चुनौतियाँ पैदा कर सकते हैं इसलिए कुछ पुरानी आदतें और लाइफस्टाइल में परिवर्तन भी जरूरी है नहीं तो तनाव पैदा हो सकता है । इस समय लापरवाही से बचें, समय और संसाधनों का सदुपयोग करें । बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सहायता के लिए आगे आएं खासकर जो किसी परेशानी से जूझ रहे हों। सिंह(Leo) राशि(Zodiac) के लोगों को अपनी गलतियां स्वीकार करने में समय लगता है लेकिन पुरानी आदतों में परिवर्तन लाएं , दूसरों कि सहायता करें, समय का सदुपयोग करें । स्टूडेंट्स के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा ,अगर विदेश में जाकर पढ़ने का मन है तो ये सही समय है । नौकरीपेशा लोगों के लिए हिदायत है की साल के बीच में नौकरी बदलने का विचार छोड़ दें , नुक्सान हो सकता है । आपको कई बार लग सकता है जैसे आप पुराने पैटर्न में वापिस जा रहे हैं कुछ सैटबैक लग सकते हैं । ये आपके धैर्य की परीक्षा है ,क्योंकि आने वाला समय आपका है जो आपको नई स्फूर्ति और ऊर्जा से भर देगा ।काम के बोझ से राहत मिलेगी और आप अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे । लोगों से मेल मुलाकात का फायदा मिलेगा और मौजूदा साधनों में भी संतोष का अनुभव करेंगे । सही प्लानिंग के साथ नए व्यापार या रोजगार में उतर सकते हैं , सफलता मिलेगी । संतान से सुख मिलेगा । आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी नए अवसर मिलेंगे और आप बचत पर ध्यान दे सकते हैं । कोई जमीन जायदाद का सौदा करना चाहते हैं तो सही समय है , वाहन आदि भी खरीद सकते हैं बशर्ते आप डेडिकेशन और सही ऐटिटूड के साथ आगे बढ़ें और हाँ करना सीखें ।प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी नए सम्बन्ध बनेंगे , ये समय कुछ लिखने पढ़ने और ज्ञान अर्जित करने का है इसका सदुपयोग कर सकते हैं । यात्राओं का अच्छा योग है जिसमे धार्मिक यात्रा भी शामिल है , जो लोग स्पिरिचुअल जर्नी पे हैं वो अपनी अंतर्यात्रा पर गहरे उतर सकते हैं ,ध्यान आदि लगने में आसानी होगी । पुराने बर्डन को छोड़कर आगे बढ़ जायेंगे और नयी ऊर्जा के साथ , सकारात्मक सोच के साथ जीवन को स्वीकार करना सीखेंगे । कर्ज लेने में सावधानी बरतें । आपको पीठ में दर्द, फेंफडे संबधी समस्याएं , रीढ की हड्डी से जुडी हुई समस्यााएं, बुखार से सावधान रहने की जरुरत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »