तुला राशि 2020 (Libra Zodiac Sign 2020)

तुला राशि 2020 (Libra Zodiac Sign 2020)

राशि(Zodiac) चक्र में सातवीं राशि(Zodiac) तुला(Libra) राशि(Zodiac) होती है जिसका स्वामी शुक्र ग्रह(Grah) होता है । शुक्र ग्रह(Grah) से प्रभावित होने के कारण ऐसे जातक खुशमिजाज और आकर्षक होते हैं। अमोद प्रमोद और कलात्मक रूचि रखने वाले ऐसे जातक अन्य राशियों के जातकों से ज़्यादा कूटनितिज्ञ और संवेदनशील होते हैं। । इस साल कार्यस्थल पर लोग तनाव पैदा कर सकते हैं । हालाँकि आपकी सोच में ठहराव आएगा और जिम्मेदारी का भाव पैदा होगा । ये वो समय है जब आपको आपके सामने आने वाली समस्याओं का सामना करना चाहिए , पलायन या समस्याओं से भागना किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकता । आपको अपनी गलतियों से सीखना शुरू कर देना चाहिए दूसरों को दोष देना ठीक नहीं ।, पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर प्रोग्रेस होगी। हालाँकि कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों से तकरार भी होगी, वाद विवाद की स्थिति बनेगी । इस समय आपके लिए अच्छा होगा कि वाद विवाद से किनारा कर लें । अप्रैल से जुलाई तक का समय किसी से उलझने का नहीं है । पार्टनर अगर नौकरीपेशा है तो प्रमोशन या उन्नति का योग है , संतान कि तरफ विशेष ध्यान दें लापरवाही न बरतें । आर्थिक मोर्चे पर मिला जुला परिणाम रहेगा ।लोगों को आपके व्यवहार में डिप्लोमेसी नजर आ सकती है जिसके कारण कुछ मित्र आपसे दूर हो जायेंगे , हालाँकि प्रेम संबंधों में चली आ रही दूरियां कम होंगी और अगर किसी नए रिश्ते की शुरुआत है तो उसमे घनिष्टता बढ़ेगी बशर्ते आप कमिटेड हों । ये समय अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का है , अलग थलग रहने से आपको कोई फायदा नहीं होगा ।इस समय अगर आप अपनी भागीदारी और लोगों से मेलजोल बढ़ाते हैं तो निश्चित ही आपको इसका फल मिलेगा , कोई नयी भाषा या तकनिकी ज्ञान बढ़ाने का सही समय है । जुलाई तक का समय कुछ रुकावटें लेकर आ सकता है जिसके कारण आपको कुछ सेटबैकस लगने जैसा एहसास हो सकता है । आर्थिक रूप से उन्नति होगी , नयी नौकरी या नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं , अपने कार्यस्थल पर भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे । आपके कुछ दोस्त या परिवार के सदस्य आपकी मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं , इसलिए अपनी भागीदारी को बढ़ाएं । मीडिया और सिनेमा जगत में काम करने वाले लोगों को फायदा मिल सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »