धनु राशि 2020 (Sagittarius Zodiac Sign 2020)

धनु राशि 2020 (Sagittarius Zodiac Sign 2020)

राशि(Zodiac) चक्र में नवीं राशि(Zodiac) धनु(Sagittarius) राशि(Zodiac) होती है जिसका स्वामी देवगुरु बृहस्पति ग्रह(Grah) होता है । इस साल आपकी सेहत में सुधार होगा , मानसिक परेशानियों का अंत होगा । जो काम आप करना चाहते थे उसको करने का स्कोप बढ़ जायेगा , प्रोफेशनल सम्बन्ध भी सुधरेंगे क्योंकि अब आपकी बातों को सुना जायेगा मतलब कम्युनिकेशन में सुधार होगा और आपको सुखद अनुभव होंगे । अप्रैल से जुलाई तक का समय कुछ कुछ धुंधला है चीजें बहुत साफ़ नहीं होंगी , कई बार ऐसा लगेगा जैसे जिंदगी पुराने ढर्रे पर लौट रही है , लेकिन ये एक टेम्पोरेरी फेज है जो आपके धैर्य की परीक्षा लेगा ,आगे आने वाला समय आर्थिक रूप से उन्नति वाला रहेगा । स्वास्थ्य में सुधार होगा , इस समय आपको अलटरनेट थेरेपी पे ध्यान देना चाहिए ज्यादा फायदा मिलेगा । वर्क प्लेस पर काम के बोझ या अन्य कारण से परेशानी पैदा हो सकती है जिसके कारण आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ये समय उचित नहीं होगा । परिवार और सामाजिक रिश्तों में गलतफहमी पैदा हो सकती है जिसके कारण आप तनाव महसूस करेंगे । तनाव और अवसाद से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप बोलने में सावधानी बरतें । प्रेम प्रसंगों/शादी में सावधानी बरतें भाई बहनों , परिवार और ससुराल के बीच बैलेंस बनाएं । कुल मिलाकर पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान देने कि जरुरत है । धैर्य से काम लें , पैसों कि बचत करें । तनाव और अवसाद से दूर रहने के लिए अपने धैर्य को बढ़ाएं । हालाँकि आर्थिक तौर पर थोड़ी तंगी रहेगी लेकिन गरीबों कि सेवा करके और अपने समय व संसाधनों का सदुपयोग करके इससे पार पाया जा सकता है ।दरअसल आने वाला समय आपकी नीयत पर निर्भर करेगा और अब तक आपने जो सीखा है उसके बेहतर प्रयोग से ही आपको फायदा मिलेगा । ये नयी चीजें सीखने का भी समय होगा और आपके अंदर की इच्छा भी कुछ नया सीखने की रहेगी । आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी लेकिन ये ग्रोथ नए संसाधनों की न होकर बचत और मौजूदा संसाधनों के उचित उपयोग से होगी । प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी लेकिन वाणी पर कण्ट्रोल रखें । लोगों से संपर्क बढ़ेगा जिसका फायदा आपको व्यापार को बढ़ाने या नया व्यवसाय शुरू करने में मिल सकता है ।स्टूडेंट्स के लिए सही समय है, अगर विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी । पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी , संतान के लिए उत्तम समय है, जीवन साथी से पूरा सहयोग मिलेगा । बहुत से बदलाव होंगे , नयी जिम्मेदारियां मिलेंगी आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और पुराने तरीकों में बदलाव लाना होगा । आपको आर्थिक मार्चे पर, शिक्षा पर, व्यवसाय पर, पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर उन्नति मिल सकती है बशर्ते आपकी नीयत सही हो इसलिए जब भी कोई काम करें या करने की इच्छा हो तो अपने अंदर जरूर झांक कर देख लेना कि सच में आपकी नीयत क्या चाहती है उसी के हिसाब से परिणाम मिलेंगे ।

One Response so far.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »