वृश्चिक राशि 2020 (Scorpio Zodiac Sign 2020)

वृश्चिक राशि 2020 (Scorpio Zodiac Sign 2020)

राशि(Zodiac) चक्र में आठवीं राशि(Zodiac) वृश्चिक(Scorpio) राशि(Zodiac) होती है जिसका स्वामी मंगल ग्रह(Grah) होता है ।वृश्चिक(Scorpio) राशि(Zodiac) के जातको का व्यक्तित्व आकर्षक होता है और ये अपनी भावनाओं को छुपाकर रखते हैं, इसलिए इन्हें समझना थोड़ा कठिन होता है। इस साल आपके लिए जरूरी है अपने अतीत से सीख लें , दूसरे लोगों द्वारा दी जा रही सलाह को स्वीकार करना सीखें , भाई बहिन की सेहत का ध्यान रखें । ये समय आपके जीवन में आगे बढ़ने का समय है , धीरे धीरे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा कर्जों से मुक्ति मिलेगी । हालाँकि पुराने प्रभाव के कारण आप अपने आपको कई बार कन्फ्यूज्ड महसूस करेंगे, आपको खालीपन महसूस हो सकता है । चूँकि शनि की साढ़ेसाती खत्म हो चुकी है इसलिए अब अपने अतीत को पीछे छोड़ दें और जो सीख मिली है उसका उपयोग करें । विदेशों से सम्बंधित कार्य सफल होंगें । जो पहले हो चुका है उसको भूलने का समय है अब आप नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं इसलिए जीवन का सम्मान करें । प्रेम प्रसंगों में सावधानी बरतें । अपनी दिनचर्या को नियमित रखें और स्वास्थय का ध्यान रखें । प्रजनन अंगों से सम्बंधित रोगों से पीड़ा हो सकती है। बवासीर और अल्सर जैसे रोगों के अलावा जिगर और गुर्दे के रोग भी परेशान कर सकते है। आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी किसी से झूठा वादा न करें , काम समय पर करें और जो भी खुद लिखा हो उसे ध्यान से दो बार जरूर पढ़ें , अगर किसी पेपर या डील पर सिग्नेचर कर रहे हैं तो भी उसे दो बार जरूर पढ़ लें नहीं तो धोखा हो सकता है । ये समय आपके अंदर गुणात्मक परिवर्तन लेकर आयेगा । आपने पूर्व में बहुत कुछ सीखा है उसको अप्लाई करें अपनी लाइफस्टाइल में परवर्तन करके भौतिक रूप से भी फायदा ले सकते हैं । हालाँकि आप अपने मन और शरीर के विकारों को पहले ही काफी दूर कर चुके होंगे लेकिन ये समय आपकी आध्यात्मिक उन्नति का भी है इसलिए ध्यान आदि लगाकर और फायदा ले सकते हैं , कार्यस्थल पर सहयोगियों से मेलजोल बनाये रखें । इस समय परिवार के किसी झगडे में न पड़े , अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें । संतान से सुख मिलेगा , उनसे अच्छी खबरें मिलेंगी । आपकी बातों को ध्यान से सुना जायेगा । आप अपने आपको ज्यादा कॉंफिडेंट पाएंगे और एक सेल्फ सिक्योरिटी का एहसास होगा । आर्थिक मोर्चे पर भी सफलता मिलेगी , आय के नए साधन बनेंगे ,नया व्यापार या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । सबसे बड़ी बात , आपको इस समय पैतृक संपत्ति से फायदा मिल सकता है । कुल मिलकर ये समय नए साधन खरीदने और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने का है । इस समय आपका करियर फिर से पटरी पर आएगा , जो कुछ करना चाहते थे लेकिन नहीं कर पा रहे थे उसका समय आ गया है । नयी यात्राएं होंगी और साथी से प्रेम भाव बना रहेगा , नए सम्बन्ध बनेंगे । ये समय पीछे मुड़ने का नहीं है बशर्ते आप सही प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें और किसी तरह का झुठा वादा न करें और अपनी वाणी पर कण्ट्रोल रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »