वृष राशि 2020 (Taurus Zodiac Sign 2020)

वृष राशि 2020 (Taurus Zodiac Sign 2020)

वृषभ(Taurus) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए करियर में बहुत फायदा मिलने के संकेत हैं क्योंकि इसी साल आप लोगों की ढैया का अंत हो रहा है , नौकरी में बदलाव होंगे और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी साथ ही साथ काम का बोझ भी बढ़ेगा । आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए काम और आराम के बीच संतुलन जरुरी है । आर्थिक तौर पर ये साल अच्छा रहेगा लेकिन क़र्ज़ से बचें और बचत पर ध्यान दें । वृष(Taurus) राशि(Zodiac) वाले लोगों के लिए ये साल अपनी आदतों और लाइफस्टाइल में चेंज करने का है नहीं तो आगे नुक्सान उठाना पड़ सकता है । सितम्बर से मार्च तक समय अच्छा है, नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । लेकिन मई से अगस्त तक का समय संवेदनशील है , प्रेम प्रसंगों में सावधानी बरतें , धोखा हो सकता है , पार्टनर से बनाकर रखें । स्टूडेंट्स के लिए उत्तम समय है , किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन मिलने के योग हैं ।इस समय आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं । अब तक जिन चीजों को टालते आ रहे थे उन्हें पूरा कर सकते हैं । कोई क़र्ज़ है तो उसको उतारने का समय है , अगर सूझबूझ से काम लेंगे तो आपके धन में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है । व्यापारियों के लिए अच्छा समय है । किसी पुरानी या पैतृक संपत्ति से फायदा मिलने कि सम्भावना है । नौकरीपेशा लोगों के लिए अचानक जॉब चेंज या नया ऑफर मिलने कि संभावनाएं नजर आती हैं । ये समय बदलाव का होगा लेकिन ये बदलाव भौतिक स्तर से ज्यादा मानसिक स्तर पर महसूस करेंगे। हालाँकि आर्थिक रूप से समय अच्छा है लेकिन किसी भी पार्टनरशिप, पेपर , लोन या डील आदि पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें वरना धोखा हो सकता है । इस समय अपने आपको बदलते हुए देखेंगे साथ ही लोगों का असली चेहरा भी आपके सामने आएगा । पारिवारिक विवाद और व्यर्थ कि राजनीति से बचें । अचानक धन पाने के लालच में न पड़ें , सेहत का ध्यान रखें । गुर्दे,गुप्तांग, मूत्राशय और गले में होने वाले रोगों से आपको सतर्क रहना चाहिए। आप तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। अपने रिश्तों को बेहतर करने का समय आ गया है । अब डर को खुद पर हावी न होने दें और पुराने को भी खुद से दूर जाने दें । आपकी स्वयं के बारे में सोच और छवि बदलेगी। छवि बदलने के दौरान ही आपके घर परिवार और कार्यक्षेत्र में जो कमी आ गयी थी वो पूरी होने वाली है । कार्यक्षेत्र में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा , मान सामान मिलेगा । किसी भी तरह की लर्निंग का अच्छा समय है । हालाँकि आपकी छवि में नया आयाम जुड़ेगा लेकिन आपकी सम्बन्धियों के साथ, दोस्तों के साथ परिवार जनों के साथ , सहकर्मियों के साथ अनबन हो सकती है पर यह आपके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगी ।इस बदलाव के समय में आपके रिश्ते अपने परिवार, दोस्तों के साथ बदल जायेंगे, जिसका मतलब है की आप अपना ध्यान अपने काम और नई पहल करने में लगाएंगे।यही वो समय है जब आपको अपना ध्यान ासेहत, खान पान और काम पर लगाना चाहिए क्योंकि आने वाले वक़्त में इसी समय की सीढ़ी काम आएगी। निकट भविष्य में आपका स्थान परिवर्तन योग नजर आ रहा है करियर की रूकावट ख़त्म होगी करियर ग्रोथ होगी और काम में विस्तार होगा । अपने रिश्तों को बेहतर होने का मौका दें , पुराने को खुद से दूर जाने दें - चाहे वो रिश्ता हो, आदत हो या कोई विचार । खुद के साथ समय बिताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »