कन्या राशि 2020 (Virgo Zodiac Sign 2020)
- By admin
- Posted in Year 2020
- On April 1, 2020
- No Comments.
कन्या राशि 2020 (Virgo Zodiac Sign 2020)
कन्या(Virgo) राशि(Zodiac) वाले लोगों को धैर्य रखने कि जरुरत है इस साल आपको समझौते करने पड़ सकते हैं हालाँकि तरक्की भी है लेकिन जो आप छह रहे हैं वो अभी दूर है कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा मई से अगस्त तक का समय कुछ कमजोर है । प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी लेकिन इस साल आपको एडजस्टमेंट करनी पड़ेगी । अप्रैल से जुलाई के बीच आपको शेयर बाजार, जुए, सट्टे से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है , विदेश पढ़ने के मौके मिल सकते हैं । पारिवारिक वाद विवाद हल होने के संकेत हैं , नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की का साल है ।अगर नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो अभी बदल सकते हैं अप्रैल के बाद का समय इसके लिए सही नहीं होगा , हाँ अगस्त के बाद सोच सकते हैं । वर्क प्लेस में तालमेल बनाने की कोशिश करें , अपने काम करने के तरीके बदलें , अपना ऐटिटूड बदलें क्योंकि ये समय अपने अंदर की कमियों से लड़ने और उन्हें दूर करने का है अगर उन कमियों से सच में लड़ेंगे तो अपने चारों तरफ सब कुछ बदला हुआ पाएंगे । चूँकि आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलेगी लेकिन अपने काम करने के तरीकों को बदलकर । नया व्यापार शुरू कर सकते हैं , साझेदारी से फायदा मिलने की सम्भावना है , कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं , जमीन जायदाद से फायदा मिलेगा कोई नया वाहन खरीद सकते हैं । इस समय आपके मन में नौकरी या स्थान परिवर्तन के लिए एक द्वन्द चल सकता है या कुछ परिस्थितियां इसके लिए आपको बाध्य कर सकती हैं ,आपका ध्यान किसी भी काम में परफेक्शन और क्वालिटी पर रहेगा । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी लेकिन उसके लिए आपको अपने अंदर बदलाव लाने होंगे , साल के अंत तक आपका शादी का योग भी बनता दिखाई दे रहा है । किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा कोई पुराना साथी मिलेगा । इस समय आपके अंदर के संस्कार जो आपने किसी विश्वास से पैदा किये हैं उन सबकी परीक्षा होगी , धैर्य से काम लें ।आपके बनाये हुए विश्वास और विचारों का विरोध हो सकता है क्योंकि आपके सबकॉन्सियस माइंड में जो भी चल रहा है वो सामने आएगा इसलिए इन् सब बातों के लिए तैयार रहें और उनका सामना करें ताकि आप अपने आपको बदल पाएं और नए मन मस्तिष्क और नयी ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ें ।संक्षेप में कहें तो इस समय आपके अंदर परफेक्शन के और गुण पैदा होंगे, प्रोग्रेस करेंगे बशर्ते आप अपने आपको बदलने के लिए सच में तैयार हों । दूसरों की मदद करना मत भूलें । कन्या(Virgo) राशि(Zodiac) के लोगों के लिए नई पहचान बनाने और उन्नति का समय है लेकिन करियर में बदलाव और आर्थिक उन्नति तभी संभव है जब आप प्रयास करें । अपने धैर्य और सीखने की क्षमता को बढ़ाएं क्योंकि ये समय का वो दौर है जब आपको पिछले कर्मों का फल मिलेगा । इस समय आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपकी जिंदगी को नयी दिशा दे सकता है । दुसरे लोगों की बातें सुनने की आदत डालें ताकि पुराने संपर्क भी बने रहे और नए संबंधों की नीव डाली जा सके । पारिवारिक कलह न हो इसके लिए आपको दूसरों की बातों को ध्यान से सुनने और गौर करने की जरूरत है । सबसे बड़ी जरूरत है और अधिक मेहनत करने की ताकि परिणाम जल्दी आ सकें ।