मिथुन राशि (Gemini zodiac sign)
- By admin
- Posted in Zodiac
- On March 13, 2020
- No Comments.
मिथुन राशि (Gemini zodiac sign)
वैदिक ज्योतिष में मिथुन राशि (Gemini Zodiac Sign Vedic) का स्वाभाव,कारक,गुण दोष जिसका यहां विवरण दिया गया गया है : -
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) के पहले घर में मिथुन(Gemini) राशि(Zodiac Sign) हो या कुंडली में चन्द्रमा(Moon) मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) में हो तो ऐसा जातक बुध(Mercury) ग्रह से प्रभावित होता है | राशि(Rashi) चक्र में तीसरे नंबर पर मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) आती है यह द्विस्वभाव वाली राशि है जिसका मालिक बुध(Mercury) ग्रह है । मिथुन लगन के जातकों का व्यक्तित्व चुम्बकीय होता है |
वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) में बुध(Mercury) ग्रह वाणी का कारक होता है इसलिए ऐसे जातको में कम्युनिकेशन स्किल्स भरी होती हैं और वे अपनी बातों से लुभाने वाले होते हैं। ऐसे लोग दुबले कद काठी के, औसत लंबी ऊचाई वाले होते हैं। लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व होने का बावजूद आपको रोग और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। तंत्रिका तंत्र और श्वांस से संबंधित, खासकर सुनने की समस्या से ऐसे जातक ग्रसित हो सकते हैं |
कुंडली(Kundli) के पहले घर में मिथुन(Gemini) राशि(Zodiac Sign) हो या कुंडली में चन्द्रमा(Moon) मिथुन(Gemini) राशि(Rashi) में हो तो ऐसे लोगों में कभी कभी घबराहट,निराशावाद,दब्बूपन और अधीरता की प्रवृति आ सकती है। क्षय रोग,दमा और एनीमिया जैसे रोग समस्याएं बन सकते है। द्वि स्वभाव राशि होने की वजह से इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल होता है , क्योंकि ये एक क्षण में गुस्सा करते हैं और दूसरे पल शांत हो जाते हैं|
बुध(Mercury) ग्रह से प्रभावित होने के कारण मिथुन(Gemini) राशि(Zodiac Sign) के जातक बुद्धिजीवी और स्वतंत्र होते हैं | बुध परिवर्तन और संचार का कारक है इसलिए मिथुन(Gemini) राशि के लोगों की भाषा शैली अच्छी होती है और कोई भी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाते हैं और कुछ रहस्यमयी कार्य करते हैं | मिथुन राशि(Rashi) के जातक मीडिया और कला क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।