वृष राशि (Taurus zodiac sign)

वृष राशि (Taurus zodiac sign)

हमारा विषय है : वैदिक ज्योतिष में वृष राशि - Taurus Zodiac Sign Vedic - का स्वाभाव,कारक,गुण दोष जिसका यहां विवरण दिया गया गया है :- वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार कुंडली(Kundli) के पहले घर में वृष(Taurus) राशि(Zodiac Sign) हो या कुंडली में चन्द्रमा(Moon) वृष(Taurus) राशि(Rashi) में हो तो ऐसा जातक शुक्र(Venus) ग्रह से प्रभावित होता है | वृष(Taurus) राशि(Rashi) का स्वामी शुक्र(Venus) ग्रह होता है | राशि(Rashi) चक्र में दूसरे नंबर पर वृष(Taurus) राशि(Rashi) आती है | वृष राशि के जातक मजबूत और सशक्त व्यक्तित्व के धनी होते हैं। इस लगन में जन्मे लोग शांत, कोमल और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं.|

वैदिक ज्योतिष(Vedic Astrology) के अनुसार वृष(Taurus) राशि(Zodiac Sign) के जातक आमतौर पर सुंदर कद काठी, चमकदार आँख और सुंदर होठ वाले होते हैं। ऐसे जातको की शारीरिक संरचना चौकोर आकार की होती है और अक्सर पीठ पर कुछ निशान भी होते हैं। वृषभ लग्न के लोग मेलजोल वाले होते हैं और अपनी पसंद की हर वस्तु आसानी से पाना चाहते हैं |

कुंडली(Kundli) के पहले घर में वृष(Taurus) राशि(Rashi) के जातक कठोर और दृढ निश्चयी होते हैं और दूसरों पर हावी रहना चाहते हैं |शुक्र(Venus) ग्रह से प्रभावित होने के कारण धन,संपत्ति और ख्याति प्राप्त करना पसंद करते हैं , लेकिन अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह का परिवर्तन पसंद नहीं करते.|

अक्सर देखा गया है कि बुरे वक्त में वृष(Taurus) राशि(Zodiac Sign) के जातक गन्दी आदतों का शिकार हो जाते हैं| हालाँकि वृषभ लग्न आपको एक मजबूत और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है। लेकिन गुर्दे,गुप्तांग, मूत्राशय और गले में होने वाले रोगों से आपको सतर्क रहना चाहिए। आप तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं।शुक्र(Venus) ग्रह से प्रभावित होने के कारण आपको कभी कभी यौन रोग अपने प्रभाव में ले सकते है। आपको अक्सर नए दोस्त बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण आप नए लोगों से मिलने में संकोच करते हैं।

कुंडली(Kundli) के पहले घर में वृष(Taurus) राशि(Rashi) हो या कुंडली में चन्द्रमा(Moon) वृष(Taurus) राशि(Rashi) में हो तो ऐसे जातक विश्वसनीय और व्यवहारिक प्रकृति के होते है और यही स्वभाव आपको कारोबार में आपको अच्छी सफलता दिला सकता है। आप सभी क्षेत्रों में भौतिक सुख प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहते हैं और आप काफी उद्यमी प्रकृति के भी हो सकते है।आपके व्यक्तित्व में कामुकता का भाव भी हो सकता है।| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »